11 KM दौड़कर शादी के 7 फेरे लेने पहुंचा दूल्हा, दुल्हन बोली कभी नहीं भूल सकती ये पल

मध्य प्रदेश में एक बारात कुछ ऐसे अंदाज में निकली जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। यहां दू्ल्हा 11 किमी दौड़कर बारात लेकर पहुंचा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 5:27 AM IST / Updated: Jan 21 2020, 11:01 AM IST

इंदौर. आपने अभी तक दूल्हे को घोड़ी पर बैठे और बरातियों को पैदल चलते देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश में एक बारात कुछ ऐसे अंदाज में निकली जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। यहां दू्ल्हा 11 किमी दौड़कर बारात लेकर पहुंचा था। जैसे ही दुल्हन को पता चला तो वह बोली, मैंने ऐसा कभी सोचा नहीं था। 

शेरवानी पहने दौड़ा दूल्हा, 70 साल बुजुर्ग भी थे शामिल
दरअसल, यह अनोखी बारात सोमवार को इंदौर में लगी थी। जहां दूल्हा नीरज शेरवानी में बिना बैंड बाजे के दौड़ता दिखा और उसके पीछे 50 से ज्यादा बाराती थे। यह बारात शहर के मालवीय दशहरा मैदान से संगम नगर तक लगाई गई थी। इस दौड में 18 से 70 साल तक के लोग शामिल थे। कोई बीच फोटो खींच रहा था तो कोई वीडियो बनाता दिखा।

Latest Videos

दूल्हे की इस पहले पर नाराज थे घरवाले
बता दें कि नीरज मालवीय एक फिजिकल ट्रेनर हैं। उनकी शादी इंदौर की निकिता बिल्लोरे के साथ हुई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-मैं अपनी शादी को यूनिक बनाना चाहता था। इसलिए  फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए यह बिचार मन में आया। जब मैंने यह बात अपने घरवालों को बताई तो वह पहले तो नाराज हुए, लेकिन बाद में मान गए। हमने घर से बारात तो घोड़ी पर बैठकर निकाली। लेकिन जब मुख्य सड़क पर पहुंचे तो वहां से हम लोगों ने दौड़ना शुरु कर दिया।

दू्ल्हन ने कहा- इस बारात को कभी नहीं भूल सकती 
वहीं दूल्हे की इस अनोखी पहल पर उनकी दुल्हन काफी खुश नजर आईं। उन्होंने बोला-मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि नीरज ऐसी अनूठे तरीके से मेरी बारात लेकर मंडप तक आंएगे। उनके इस अंदाज से मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। इसको मैं क्या मेरे घरवाले भी कभी नहीं भूल पाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस या BJP...' रिजल्ट के बाद किसका साथ देंगे इंजीनियर राशिद? । Jammu Kashmir Election Result
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts