
खरगोन (मध्य प्रदेश). आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला भीषण कार एक्सीडेंट मध्य प्रदेश में हुआ। जिसमें सवार मौके पर दो चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
एक्सीडेंट के बाद कार के उड़ गए परखच्चे
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा खरगोन गोगांवा थाना इलाके में सोमवार सुबह हुआ। 19 साल के दनियाल और 15 साल के उमर तेज रफ्तार में कार चलाते हुए जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह तहस-नहस हो गई और उसमें दोनों बच्चे बुरी तरह से फंस गए। जहां दोनों ने कुछ देर बाद घटना स्थाल पर दम तोड़ दिया।
लाशें निकालने में हुई काफी मशक्कत...
टीआई दिलीप गंगराड़े के मुताबिक गाड़ी की स्पीड इतनी ज़्यादा थी। दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे। उनके पिता गोगावां में मालवा टेंट हाउस नाम से दुकान चलाते हैं। उनके शव को निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।