इस राज्य के विधायक अब नहीं बोल पाएंगे पप्पू और फेंकू, बनाई गई ऐसे 200 शब्दों की डिक्शनरी

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पूप्पू, फेंकू, बंटाधार, चोर, नालायक, गधा जैसे करीब 200 असंसदीय शब्दों की एक सूची तैयार करवाई जिनका इस्तेमाल माननीय सदन में बोलते थे। अब इनको बोलने पर सदन में रोक रहेगी।

भोपाल (मध्य प्रदेश). पप्पू और फेंकू जैसे शब्द आजकल भारतीय राजनीति में राजनेताओ के लिए सबसे ज्यादा बोलने वाले शब्द हो गए हैं। जहां सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के नेता लोकसभा से लेकर विधानसभा तक में एक-दूसरे खिलाफ जमकर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब मध्य प्रदेश के विधानसभा में अगर किसी विधायक ने इन शब्दों का इस्तेमाल किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष ने ऐसे शब्दों की एक सूची तैयार करवाई है।

मॉनसून सत्र से पहले विधायकों दी जाएगी इन शब्दों की डिक्शनरी 
दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पूप्पू, फेंकू, बंटाधार, चोर, नालायक, गधा जैसे करीब 200 असंसदीय शब्दों की एक सूची तैयार करवाई जिनका इस्तेमाल माननीय सदन में बोलते थे। अब इनको बोलने पर सदन में रोक रहेगी। अध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही प्रदेश के सभी विधायक और मंत्रियों को ऐसे शब्दों की सूची उपलब्ध करा दी जाएंगी।
 
मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार 
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा 9 अगस्त से मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इससे पहले विधायकों को यह असंसदीय शब्दों की डिक्शनरी  दे दी जाएगी। मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जहां सदन शुरू होने से पहले ही विधायकों बता दिया जाएगा कि आपको कौन-कौन से शब्द सदन में नहीं बोलना है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts