पुलिस कांस्टेबल की क्रूरता: भूख-प्यास से तड़प रहे 6 साल बच्चे का घोंटा गला, मासूम का कसूर जान आ जाएंगे आंसू

मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक पुलिस कांस्टेबल को अरेस्ट करने का मामला आय़ा है जहां आरोपी ने भूख मिटाने के लिए पैसे मांगने वाले बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 12, 2022 7:55 AM IST

दतिया.पुलिस प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम रखने और आम नागरिक की सुरक्षा के लिए तैनात की जाती है लेकिन जब वहीं रक्षक भक्षक बन जाए तो हम किससे बचाने को कहें। ऐसा ही एक चौंकाने वाली घटना मध्यप्रदेश के दतिया जिले से सामने आई है। जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने छह साल के बच्चे का गला दबाकर मर्डर कर दिया। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालियर में मिला बच्चे का शव
पुलिस अधिकारी बताया कि 5 मई को लापता लड़के के परिवार की शिकायत पर दतिया कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। उसी दिन ग्वालियर जिले के झांसी रोड क्षेत्र में एक लड़के का शव मिला था।जब लोकल पुलिस ने शव का मिलान किया  तो उसकी पहचान दतिया से गायब हुए बच्चे के रूप में हुई। बाद की जांच में पता चला कि लड़के का शव ग्वालियर के विवेकानंद चौराहा इलाके में जिले के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तैनात एक हेड कांस्टेबल शर्मा की गाड़ी से फेंका गया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो कुछ समय से डिप्रेशन का सामना कर रहा था और ड्यूटी के समय लड़का उससे भूख के कारण बार-बार पैसे की मांगता रहा जिससे वह बच्चे से चिढ़ गया।

गला घोटकर किया मर्डर
लड़का बार-बार पैसे मांगता रहा था। आरोपी ने लड़के को पहले भगाया जब वह फिर से पैसे मांगने लगा तो इससे कांस्टेबल चिढ़ गया, और लड़के को अपनी कार के पास ले जाकर 
उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपी ने बाद में शव को अपनी कार के बूट में डाल दिया, ग्वालियर ले गया और सुनसान जगह देखकर शव को वहीं पर फेंककर चला गया।

Latest Videos

कांस्टेबल को किया सस्पेंड, दर्ज हुआ मामला 
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना दतिया जिले से मिली थी और घटना के तुरंत बाद आरोपी सिपाही रवि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दतिया जिले के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को सर्विस से सस्पेंड करने के लिए भोपाल स्थित पुलिस हेड क्वार्टर को पत्र लिखा है। .

क्या है मामला 
शहर में जब मां पीतांबरा रथयात्रा के लिए वीआईपी अपना दौरा दतिया जिले में कर रहे थे। उस समय छह साल का बच्चा 4 मई को लापता हो गया था। बच्चे के पिता एक छोटा सा सैलून चलाते हैं। शाम को जब वे घर पहुंचे तो बालक घर पर नहीं मिला। बच्चे के खोने की शिकायत लेकर वे पुलिस थाने गए थे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev