
भोपाल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद कई बार ऐसा लगा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच मनमुटाव चल रहा है। हलांकि दोनों इस बात को नकारते रहे हैं। बुधवार को दिग्विजय ने फिर कमलनाथ को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा-मुझे भरोसा ही नहीं था कि कमलनाथ इतनी मेहनत कर सकते हैं, काम करते-करते उनकी तबीयत बिगड़ हो जाती है।
कमलनाथ की मेहनत करते करते हो जाती तबीयत खराब
दरअसल, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता के साथ एक निजी कार्यक्रम में छिंदवाड़ा आए थे। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया। उन्होंने कहा-जब कमलनाथ को पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बनाकर मध्य प्रदेश भेजा गया तो मुझे इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वे प्रदेश में इतनी मेहनत करेंगे। सचमुच वह जरुरत से ज्यादा ही मेहनत करते हैं।
गद्दारों को सबक सिखाएगी जनता
इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव होने वाले हैं। कमलनाथ उसमें भी जी जान से मेहनत कर रहे हैं। इस हिसाब से प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आएगी। उन्होंने जिन गद्दारों ने मिलकर हमारी सरकार गिराई है उनको उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।