CDS Bipin Rawat की मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कर्नाटक-राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में दो लोगों पर FIR

इससे पहले राजस्थान में पुलिस ने जनरल बिपिन रावत और अन्य के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। कर्नाटक में भी अपमानजनक पोस्ट डालने के आरोप में 40 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2021 6:04 AM IST / Updated: Dec 17 2021, 11:35 AM IST

रतलाम : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) की मौत पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो लोगों पर FIR दर्ज की गई है। ये कार्रवाई भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी और 504 के तहत की गई है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी। FIR में कहा गया है कि मेरा भारत महान नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में किसी ने CDS बिपिन रावत के खिलाफ देश की अखंडता और शांति भंग करने के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की। मैं शिकायतकर्ता उन संदेशों के स्क्रीनशॉट जमा करता हूं।

किस धारा के तहत कार्रवाई
यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी और 504 के तहत दर्ज किया गया है। धारा 153 बी में राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने वाले भाषण देना या लाछंन लगाना शामिल है। वहीं धारा 504 में शांति भंग को भड़काने के लिए जानबूझकर अपमानित करना है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। 

8 दिसंबर को CDS बिपिन रावत का निधन
भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 अन्य लोगों की 8 दिसंबर को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। जनरल बिपिन रावत की पत्नी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता मृगेंद्र सिंह शहडोल जिले के सुहागपुर कस्बे के रियासतदार थे।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इससे पहले राजस्थान (Rajasthan) में पुलिस ने जनरल बिपिन रावत और अन्य के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की पहचान मनीष कुमार मीणा और जीवन लाल के रूप में हुई है। इन दोनों ने 9 दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

कर्नाटक में हो चुकी है गिरफ्तारी
वहीं कर्नाटक में भी अपमानजनक पोस्ट डालने के आरोप में 40 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मैसुरु का रहने वाला है और एक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन है। यह गिरफ्तारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य के गृहमंत्री अरगा जनेंद्र की चेतावनी के बाद हुई। गृहमंत्री ने राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद से कहा कि जो इस तरह की टिप्पणी पोस्ट कर रहे हैं उनकी पहचान कर दंडित किया जाए।

इसे भी पढ़ें-MP: जीजा-दीदी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली गए थे CDS बिपिन रावत के साले, इधर जमीन पर हो गया कब्जा, जानें मामला

इसे भी पढ़ें-Group Captain Varun Singh Funeral Updates: भोपाल में कुछ देर में अंतिम संस्कार, विश्रामघाट पहुंची पार्थिव देह

Share this article
click me!