MP में बढ़ा कोरोना का खतरा: 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल..सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

मगंलवार को  स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय गोयल ने मंगलवार को जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूल 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे। वहीं  9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस 1 अप्रैल से खोली जाएंगी।

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भोपाल-इंदौर के अलावा अन्य शहरों में भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। महामारी का सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। कोरोना के बिगढ़ते हालात के चलते राज्य सरकार ने फैसला किया है किया कि पहली से लेकर 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे। बता दें कि पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह के आदेश के बाद प्रदेश में अभी 31 मार्च तक सभी तरह के शिक्षण संस्थान बंद किए गए थे।

9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस लगेंगी
दरअसल, मगंलवार को  स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय गोयल ने मंगलवार को जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूल 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे। वहीं  9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासेस 1 अप्रैल से खोली जाएंगी। लेकिन इसमें भी बच्चों की अभिभावक की अनुमति लेना जरूरी होगी।

Latest Videos

12 अप्रैल से शुरू हो रहीं 10 वीं और 12वीं
बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि  कक्षा 10 वीं और 12वीं की बोर्ड प्री परीक्षाएं भी 12 अप्रैल से एक साथ शुरू होंगी। वहीं 9वीं और 11वीं की फाइनल परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू हो रही हैं।

सभी बच्चे करेंगे कोरोना गाइडलाइन का पालन
स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि जो बच्चे स्कूल आएंगे उनको कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा। खास तौर से मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यह आदेश सभी कलेक्टर्स को जारी कर दिया है।

सीएम शिवराज ने लिया था यह फैसला
मध्य प्रदेश में संडे लॉकडाउन लगाने के बाद सीएम शिवराज ने कहा था कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है। जल्द ही छोटे बच्चों के स्कूल खोले जाने के लिए फैसला किया जाएगा। इसके बाद 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। अब नए फैसले के बाद 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December