गजब: बिना UPSC परीक्षा पास किए कलेक्टर बनी 12वीं पास ये लड़की, देखते ही IAS ने सौंप दी अपनी कुर्सी

आईटीआई की छात्रा जाह्नवी शर्मा अपनी शिकायत लेकर शिवपुरी के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास पहुंची थी। छात्रा का आत्मविश्वास देखकर कलेक्टर साहब प्रभावित हुए और उसे अपनी कुर्सी सौंप दी। अफसर ने कहा आज तुम एक दिन की कलेक्टर हो, जो फैसला लेना है लो।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2020 1:25 PM IST / Updated: Dec 15 2020, 06:58 PM IST

शिवपुरी (मध्य प्रदेश). देश के हर छात्र का सपना होता है कि वह कलेक्टर बन जाए। इसके लिए लाखों छात्र-छत्राएं दिन रात मेहनत भी करते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक 12वीं पास लड़की बिना UPSC परीक्षा पास किए कलेक्टर बन गई। इतना ही नहीं वह दिनभर लोगों की समस्याएं भी सुलझाती रही।

लड़की से प्रभावित होकर कलेक्टर ने सौंप दी अपनी कुर्सी
दरअसल, सोमवार को आईटीआई की छात्रा जाह्नवी शर्मा अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास पहुंची थी। जहां उसने भावुक होकर अपने संस्थान में परीक्षा देने से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं की मदद करने की गुहार लगाई। छात्रा का आत्मविश्वास देखकर कलेक्टर साहब प्रभावित हुए और उसे अपनी कुर्सी सौंप दी। छाज्ञा पहले तो घबराई, लेकिन जब कलेक्टर ने कहा तुम डरो मत आज एक दिन की कलेक्टर हो। सोशल मीडिया पर कलेक्टर के इस काम की खूब तारीफ हो रही है।

Latest Videos

पूरा दिन कलेक्टर बन मामलों की सुनवाई करती रही छात्रा
बता दें कि जाह्नवी अपने साथ कुछ छात्रों को लेकर कलेक्टर के पास पहुंची थी। वह गुस्से में बोली-कलेक्टर साहब आप जिले  सबसे बड़े अधिकारी हो। आप तो हमारी बात सुन लो और हमारे भविष्य को बर्बाद होने से बचा लो। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने छात्रा जान्हवी को समझाया कि तुम्हें घबराने की जरूरत नहीं है। आप लोग थोड़ा इंतजार कीजिए आप परीझा दे सकेंगे। तो इतने में जाह्नवी बोली-सर आप तो हमें समय सीमा दे दीजिए, की इस तारीख तक हमारे एग्जाम दे सकेंगे। बस फिर क्या था कलेक्टर अपनी कुर्सी से उठे और बोले लो आज इस पर तुम बैठो और इस पूरे मामले की सुनवाई तुम खुद करो, हम देखते हैं कैसे निर्णय लेती हो।

छात्रा ने कहा-कभी सपने में नहीं सोचा था ऐसा होगा
एक दिन का कलेक्टर बनकर जान्हवी बेहद खुश है। उसने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन में जिले के सबसे बड़े अपसर की कुर्सी पर बैठ सकूंगी। जान्हवी का कहना है कि अब वह असल जिंदगी में कलेक्टर बनकर रहेगी। चाहे इसके लिए मुझे दिन रात मेहनत ही क्यों ना करना पड़े। हालांकि वह जो शिकायत लेकर आई थी उस पर वो फैसला नहीं ले सकी। कलेक्टर साहब ने उसे समझाया कि बेटा मेरे हाथ में परीक्षा की तारीख तय करना नहीं है। यह सब काम दिल्ली से निर्धारित होता है। नियमानुसार अबी परीक्षा की डेट नहीं है। अब आप ही इस पर अपना निर्णय लो।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: डॉ. संबित पात्रा का भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन
मिल गया हरियाणा का CM, Amit Shah के दिल में समा गए Nayab Singh Saini - Watch Video
सांसद और डॉक्टर के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं #Shorts #uttarpradesh
Haryana New CM: शपथग्रहण से ठीक पहले क्या बोले नायब सिंह सैनी #Shorts
4000 Rs. से एक बिहारी युवा ने बना डाला 100 Cr. । Ashutosh Pratihast