
उज्जैन (मध्य प्रदेश). देश में आए दिन महिलाओं और बेटियों के साथ रेप जैसी घटनाएं थमने की बजाए बढ़ती जा रही हैं। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से अब जो मामला सामने आया है वह बेहद हैरान करने वाला है। जहां एक युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की नाबालिग सहेली के साथ रेप किया। हैरानी की बात यह है कि दरिंदगी से पहले आरोपी ने अपना हाथ काटकर खून निकाला और उसी खून से जबरन पीड़िता की मांग भर दी।
हैवान ने करीब 6 घंटे तक बंधक बनाकर किया रेप
दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना उज्जैन शहर के वृंदावनपुरा इलाके की है। जहां 14 साल की लड़की अपने परिवार के साथ रहती है। मंगलवार को अपने छत पर बैठी हुई थी, इसी दौरान सोनू नाम का आरोपी वहां पहुंचा और उसे किसी तरह बहला फूसला कर एक धर्मशाला के अंदर ले गया। जहां हैवान ने करीब 6 घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। मासूम चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन वो जान से मारने की धमकी दे कर दरिदंगी करता रहा।
ट्यूबलाइट से अपना हाथ काटकर खून से भरी मांग
दूसरे दिन सुबह बुधवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। लड़की ने पुलिस को बताया कि सोनू उसकी सहेली का का बॉयफ्रेंड है। इसिलए वह उसको जानती थी, उससे दोस्ती भी थी, लेकिन वह ऐसा करेगा कभी सोचा नहीं था। वह धर्मशाला की छत से होता हुआ हमारी छत पर आया और लड़की से प्यार का इजहार करने लगा। जब मना किया तो जबरदस्ती धर्मशाला में ले गया। जहां उसने पहले तो ट्यूबलाइट से अपना हाथ काटकर खून निकाला और उसी खून से जबरन लड़की की मांग भर दी। इसके दूसरे दिन लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया।
पुलिस ने तुरंत हैवान को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए टीआई गगन बादल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को आरोपी का मेडिकल करवाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा। टीआई ने बताया कि पीड़िता आरोपी को पहले से जानती थी। शिकायत पर रेप और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।