फिल्मी अंदाज वाला बदला: पति ने पत्नी का रेप करने वाले को डायनामाइट से उड़ाया, उड़ा दिए चिथड़े..पढें शॉकिंग क्राइम

Published : Jan 17, 2022, 04:10 PM ISTUpdated : Jan 17, 2022, 04:15 PM IST
फिल्मी अंदाज वाला बदला: पति ने पत्नी का रेप करने वाले को डायनामाइट से उड़ाया, उड़ा दिए चिथड़े..पढें शॉकिंग क्राइम

सार

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से जो मामला सामने आया है वह बेहद हैरान करने वाला है। जो रियल लाइफ में एकदम फिल्मी है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म  करने वाले को इस तरह मौत के घाट उतारा कि उसके चिथड़े उड़ गए। रेपिस्ट को 1 साल बाद डाइनामाइट से उड़ा दिया।

रतलाम (मध्य प्रदेश). अभी तक आपने रंजिश और बदला लेने की कई कहानियां सुनी और देखी होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से जो मामला सामने आया है वह बेहद हैरान करने वाला है। जो रियल लाइफ में एकदम फिल्मी है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म  करने वाले को इस तरह मौत के घाट उतारा कि उसके चिथड़े उड़ गए। रेपिस्ट को 1 साल बाद डाइनामाइट से उड़ा दिया। जिसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

डायनामाइट से ऐसे रेपिस्ट को उड़ा दिया
दरअसल, चौंकाने वाली यह वारदात रतलाम जिले के छोटे से गांव रत्तागढ़ खेड़ा का है। जहां पति ने अपनी पत्नी के रेप का बदला लेने के लिए रेप करने वाले आरोपी की फिल्मी अंदाज में हत्या कर दी। रेप के आरोपी लाल सिंह के खेत में लगे मोटर के स्टार्टर को आरोपी पति ने  पूरी प्लानिंग के तहत 4 जनवरी को डायनामाइट से जोड़ दिया था। जैसे ही लाला सिंह ने ट्यूबवेल का बटन दबाया और धमाका हो गया। इसके बाद उसके चीथड़े उड़ गए। खेत में जगह-जगह उसके शरीर के टुकड़े बिखर गए।

एक साल पहले पत्नी के साथ हुआ था गैंगरेप
बता दें कि इस पूरी कहानी की शुरूआत एक साल पहले हुई थी। जहां गांव के दबंग भंवरलाल पाटीदार (54) ने लालसिंह खतीजा (35) और दिनेश (37) ने गांव के ही सुरेश लोढ़ा (32) की पत्नी के साथ गैंगरेप किया था। बताया जाता है कि इस दौरान सुरेश ने मौके पर पहुंचकर पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब उसने विरोध किया तो तीनों ने उसे धमकी दी और कहा-अगर किसी को बताया तो वह दोनों को जान से मार देंगे।

विस्फोट हुआ और शरीर के उड़ गए चिथड़े 
इस हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव टुकड़े बरामद कर जांच के लिए भेजे। जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि घटना वाले दिन से गांव का एक शख्स अपने परिवार के साथ से लपता था। ऐसे में पुलिस को यकीन हो गया कि इसी युवक ने ही घटना को अंजाम दिया है। एक सप्ताह बाद हत्या करने वाले सुरेश लोढ़ा को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस की पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने जुर्म कबूलते हुए इसके बारे में खुलासा किया। उसने बताया कि विस्फोटक को मोटर के स्टार्टर से जोड़ा था और जैसे ही लाल सिंह ने बटन दबाया उसमें विस्फोट हुआ और उसके टुकड़े हो गए।

पुलिस के सामने टूट गया और सुनाई जुर्म की कहानी
पुलिस के सामने सुरेश लोढ़ा ने बताया कि जब तीनों ने पत्नी का रेप करने के बाद मुझे जान से मारने की धमकी दी तो मैं डर गया था। उस वक्त तो मैं चुप था और 6 महीने तक चुप ही रहा, लेकिन मैंने कसम खा ली थी कि वह एक दिन तीनों को मौत के घाट उतार देगा। बस में अंदर ही अंदर इस बदले की आग में जल रहा था। मैं इसी बात का इंतजार कर रहा था कि कैसे ये लोग बेपरवाह हों और मैं इस घटना को अंजाम दूं। इसके लिए मैंने क्राइम सीरियल में देखा  कि नक्सली डेटोनेटर और जिलेटिन छड़ का उपयोग करके जवानों पर हमला करते हैं, जिससे शरीर के चीथड़े तक उड़ जाते हैं। इसके लिए मैंने रतलाम से जिलेटिन छड़ खरीदीं और भंवरलाल को विस्फोट से उड़ाने का प्रयास किया। फिर स्टार्टर से डेटोनेटर और जिलेटिन को सेट कर दिया, लेकिन जिलेटिन की छड़ें कम थीं। इसी वजह से हल्का विस्फोट हुआ। भंवरलाल बच गया। इसके बाद मैंने लाल सिंह को उड़ाने की प्लानिंग रच दी। जिसमें में कामयाब हो गया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद