
दतिया (मध्य प्रदेश). 22 अगस्त यानि रविवार को पूरे देश में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार में धूमधाम से मनाया गया। इसी बीच मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक मार्मिक खबर सामने आई है। जहां रिश्ते में ननद-भाभी लगने वाली दो महिलाओं ने रक्षाबंधन के दिन एक ही फंदे पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
भाभी ने ननद को बुलाया और फांसी पर लटक गईं
दरअसल, यह सनसनीखेज घटना दतिया जिले के भांडेर थाना में रविवार के दिन सामने आई है। जहां बड़ेरा गांव में रहने वाली की रहने वाली भाभी पूनम (30) और ननद मंजू (22) इस पवित्र त्यौहार के दिन दुनिया से अलविदा कह गईं। बताया जाता है कि दोनों ने पहले बातचीत की, इसके बाद वह कमरे में चली गईं। जब पूनम के 5 साल के बेटे ने अंदर जाकर देखा तो दोनों एक ही फंदे पर लटकती मिलीं। दोनों के पति और परिजन मौके पर पहुंचे और शव को उतार पुलिस को बुलाया गया।
दोनों एक-दूसरे से करती थीं प्यार..
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों महिलाएं में गहरी दोस्ती थी। वह एक दूसरे से प्रेम करती थीं, इतना ही नहीं भाभी ने ननद के नाम का टैंटू तक गुदवा रखा था। दोनों महिलाओं की दोस्ती को लेकर पूनम का उसके पति रामू से अक्सर झगड़ा होता था। बताया जाता है कि इस घटना से पहले भी पति-पत्नी में विवाद हुा था। इसी बात से गुस्से में आकर दोनों महिलाएं आपस में मिलीं और जिंदगी खत्म करने का फैला करते हुए फंदे पर झूल गईं।
यह भी पढ़ें-रक्षाबंधन की सबसे मार्मिक तस्वीर: भाई को राखी बांधने श्मशान पहुंची बहन, चिता पर डोरा बांध निभाया वादा
3 महीने पहले हुई थी ननद की शादी
बता दें कि पूनम की शादी 7 साल पहले रामू से हुई थी। जबकि मंजू की शादी इसी साल जून के महीने में अंकित यादव से हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है साथ ही दोनों महिलाओं के पति और ससुरावालों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आखिर मरने के पीछे की असली वजह क्या है।
यह भी पढ़ें- तालिबानी सजा: 7 बुर्जर्गों को चौराहे पर बांध जानवरों की तरह पीटा, तस्वीरों में देखिए हैवानों की क्रूरता
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।