SDM के घर चोरी करने घुसे चोर, कुछ ले नहीं गए सिर्फ नसीहत की चिट्ठी छोड़ गए..जिसे पढ़ साहब ने पकड़ लिया माथा

Published : Oct 11, 2021, 10:15 AM ISTUpdated : Oct 11, 2021, 10:21 AM IST
SDM  के  घर चोरी करने घुसे चोर,  कुछ ले नहीं गए सिर्फ नसीहत की चिट्ठी छोड़ गए..जिसे पढ़ साहब ने पकड़ लिया माथा

सार

चोरी की हैरान करने वाली यह घटना एमपी के देवास शहर की है। जहां बदमाश एसडीएम  (डिप्टी कलेक्टर) के सरकारी आवास पर चोरी करने के लिए पहुंचे हुए थे। लेकिन उन्हें घर से कुछ भी नहीं मिला। तो बदमाश एक  चिट्ठी छोड़कर गए। जिसमें लिखा-''जब घर में कुछ पैसा ही नहीं तो लॉक क्यों लगाया कलेक्टर साहब''।

देवास (मध्य प्रदेश). आए दिन चोरी की घटना सामने आती रहती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों के हौसले इस कदर बुलंद कि उन्होंने चोरी करने के लिए डिप्टी कलेक्टर यानि एसडीएम के घर को निशाना बनाया। वह सूने घर में घुस तो गए, लेकिन उन्हें साहब के घर से कुछ भी नहीं मिला। तो बदमाश एक चिट्ठी छोड़कर गए। जिसमें लिखा-''जब घर में कुछ पैसा ही नहीं तो लॉक क्यों लगाया कलेक्टर साहब''।

सूने मकान को देख चोरों ने यह प्लान बनाया था
दरअसल, चोरी की हैरान करने वाली यह घटना देवास शहर के सिविल लाइन की है। जहां बदमाश खातेगांव के एसडीएम  (डिप्टी कलेक्टर) त्रिलोचन गौड़ के सरकारी आवास पर चोरी करने के लिए पहुंचे हुए थे। बताया जाता है कि एसडीएम करीब 15 दिन से अपने घर नहीं आए थे। इसलिए सूने मकान को देख चोरों ने यह प्लान बनाया था। लेकिन उनके हाथ सिर्फ मायूसी लगी।

यह भी पढ़ें-छुट्टी का गजब का तरीका: इंजीनियर का ओवैसी-भागवत से अनोखा कनेक्शन, लीव एप्लिकेशन में लिख बताई पूरी बात

घर में कुछ नहीं मिला तो चोरों ने कलेक्टर को दी नसीहत
बता दें कि शनिवार रात जब एसडीएम त्रिलोचन गौड़ खातेगांव से अपने घर देवास पहुंचे तो उनको मेन गेट का ताला टूटा मिला। साथ ही बेडरूम और अन्य कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कुछ नगदी और चांदी के जेबरात गायब थे। वहीं हाल में टेबिल पर एक चिट्टी रखी हुई थी। जिसमें चोरों ने कलेक्टर साहब को नसीहत दी है। 

कुछ कहने से बच रहे हैं अधिकारी
एसडीएम ने तत्काल चोरी का पता चलते ही उन्होंने पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने भी अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अधिकारी इस मामले में कुछ भी करने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें-मोहब्बत की दर्दनाक कहानी, सूटकेस मे मिली प्रेमिका की लाश और गोशाला में उसका मासूम; shocking खुलासा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द
Indigo Flight: भोपाल में फंसी दुल्हन तो दिल्ली में दूल्हा, फिर कैसे हुई शादी?