
देवास (मध्य प्रदेश). आए दिन चोरी की घटना सामने आती रहती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों के हौसले इस कदर बुलंद कि उन्होंने चोरी करने के लिए डिप्टी कलेक्टर यानि एसडीएम के घर को निशाना बनाया। वह सूने घर में घुस तो गए, लेकिन उन्हें साहब के घर से कुछ भी नहीं मिला। तो बदमाश एक चिट्ठी छोड़कर गए। जिसमें लिखा-''जब घर में कुछ पैसा ही नहीं तो लॉक क्यों लगाया कलेक्टर साहब''।
सूने मकान को देख चोरों ने यह प्लान बनाया था
दरअसल, चोरी की हैरान करने वाली यह घटना देवास शहर के सिविल लाइन की है। जहां बदमाश खातेगांव के एसडीएम (डिप्टी कलेक्टर) त्रिलोचन गौड़ के सरकारी आवास पर चोरी करने के लिए पहुंचे हुए थे। बताया जाता है कि एसडीएम करीब 15 दिन से अपने घर नहीं आए थे। इसलिए सूने मकान को देख चोरों ने यह प्लान बनाया था। लेकिन उनके हाथ सिर्फ मायूसी लगी।
घर में कुछ नहीं मिला तो चोरों ने कलेक्टर को दी नसीहत
बता दें कि शनिवार रात जब एसडीएम त्रिलोचन गौड़ खातेगांव से अपने घर देवास पहुंचे तो उनको मेन गेट का ताला टूटा मिला। साथ ही बेडरूम और अन्य कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कुछ नगदी और चांदी के जेबरात गायब थे। वहीं हाल में टेबिल पर एक चिट्टी रखी हुई थी। जिसमें चोरों ने कलेक्टर साहब को नसीहत दी है।
कुछ कहने से बच रहे हैं अधिकारी
एसडीएम ने तत्काल चोरी का पता चलते ही उन्होंने पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने भी अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अधिकारी इस मामले में कुछ भी करने से बच रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।