BJP सांसद कर बैठे गलती और पुलिस ने काट दिया चालान, कार सड़क पर छोड़ बाइक से जाना पड़ा

इंदौर से भाजापा सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ ही ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। इतना ही नहीं सांसद जी को कार सड़क पर छोड़कर बाइक जाना पड़ गया।

इंदौर (मध्य प्रदेश). अक्सर देखा जाता है जब ट्रैफिक पुलिस किसी वाहन का चालान काटती है तो लोग अपने आप को मंत्री-विधायक का खास बता देते हं। लेकिन इंदौर से भाजापा सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ ही ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई हो गई। इतना ही नहीं सांसद जी को कार छोड़कर बाइक जाना पड़ गया।

कार में हूटर और नेमप्लेट भी लगी फिर काटा चालान
दरअसल. सांसद शंकर लालवानी खंडवा में  लोकसभा उपचुनाव के संबंध में दौर पर पहुंचे हुए थे। जहां वह अपने किसी परिचित के घर पहुंचे हुए थे। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी को नो एंट्री में खड़ी कर दिया। जबकि कार में हूटर और नेमप्लेट लगी थी। ट्रैफिक पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए 1500 रुपए का चालान काट दिया। 

Latest Videos

 इसे भी पढ़ें-UP: बुरे फंसे मोदी के मंत्री अजय मिश्रा, सियासत से पहले लड़ते थे कुश्ती, दबंगई ऐसी कि खुले मंच से धमका देते 

पुलिस पर भड़कने के बाद बाइक से निकले सांसद
चलान काटने के अलावा कार को लॉक भी कर दिया। जब सांसद बाहर आए और गाड़ी को लॉक देखा तो वह भड़क गए और पुलिस को खरी-खरी सुनाने लगे। इसका पता लगते ही मीडिया वालों की भी भीड़ लग गई। जिसके बाद सांसद ने अपने कार्यकर्ता की बाइक बुलवाई और उस पर बैठकर निकल गए।

 ट्रैफिक इंचार्ज अधिकारी ने बताई चालान काटने की वजह
वहीं सांसद लालवानी का चालान काटने वाले ट्रैफिक इंचार्ज देवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि गाड़ी में हूटर और नेमप्लेट लगी होने के चलते चालान काया गया है। मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के हिसाब से यह आचार संहिता का उल्लंघन करता है। इसलिए  वाहन मालिक के नाम पर चालान काटना पड़ा।

इसे भी पढ़ें-75 शादियां कर चुका ये शख्स, 200 विदेशी लड़कियों की जिंदगी की तबाह..आरोपी ने बयां की चौंकाने वाली कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna