BJP सांसद कर बैठे गलती और पुलिस ने काट दिया चालान, कार सड़क पर छोड़ बाइक से जाना पड़ा

Published : Oct 04, 2021, 06:55 PM IST
BJP सांसद कर बैठे गलती और पुलिस ने काट दिया चालान, कार सड़क पर छोड़ बाइक से जाना पड़ा

सार

इंदौर से भाजापा सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ ही ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। इतना ही नहीं सांसद जी को कार सड़क पर छोड़कर बाइक जाना पड़ गया।

इंदौर (मध्य प्रदेश). अक्सर देखा जाता है जब ट्रैफिक पुलिस किसी वाहन का चालान काटती है तो लोग अपने आप को मंत्री-विधायक का खास बता देते हं। लेकिन इंदौर से भाजापा सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ ही ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई हो गई। इतना ही नहीं सांसद जी को कार छोड़कर बाइक जाना पड़ गया।

कार में हूटर और नेमप्लेट भी लगी फिर काटा चालान
दरअसल. सांसद शंकर लालवानी खंडवा में  लोकसभा उपचुनाव के संबंध में दौर पर पहुंचे हुए थे। जहां वह अपने किसी परिचित के घर पहुंचे हुए थे। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी को नो एंट्री में खड़ी कर दिया। जबकि कार में हूटर और नेमप्लेट लगी थी। ट्रैफिक पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए 1500 रुपए का चालान काट दिया। 

 इसे भी पढ़ें-UP: बुरे फंसे मोदी के मंत्री अजय मिश्रा, सियासत से पहले लड़ते थे कुश्ती, दबंगई ऐसी कि खुले मंच से धमका देते 

पुलिस पर भड़कने के बाद बाइक से निकले सांसद
चलान काटने के अलावा कार को लॉक भी कर दिया। जब सांसद बाहर आए और गाड़ी को लॉक देखा तो वह भड़क गए और पुलिस को खरी-खरी सुनाने लगे। इसका पता लगते ही मीडिया वालों की भी भीड़ लग गई। जिसके बाद सांसद ने अपने कार्यकर्ता की बाइक बुलवाई और उस पर बैठकर निकल गए।

 ट्रैफिक इंचार्ज अधिकारी ने बताई चालान काटने की वजह
वहीं सांसद लालवानी का चालान काटने वाले ट्रैफिक इंचार्ज देवेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि गाड़ी में हूटर और नेमप्लेट लगी होने के चलते चालान काया गया है। मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के हिसाब से यह आचार संहिता का उल्लंघन करता है। इसलिए  वाहन मालिक के नाम पर चालान काटना पड़ा।

इसे भी पढ़ें-75 शादियां कर चुका ये शख्स, 200 विदेशी लड़कियों की जिंदगी की तबाह..आरोपी ने बयां की चौंकाने वाली कहानी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल