उज्जैन में मिला गड़ा धन: 100 साल पुराने खंडहर की खुदाई में मिले गहनों से भरे घड़े, देखने उमड़ी भीड़

Published : Jul 30, 2020, 11:40 AM IST
उज्जैन में मिला गड़ा धन: 100 साल पुराने खंडहर की खुदाई में मिले गहनों से भरे घड़े, देखने उमड़ी भीड़

सार

अभी लोगों को जमीन के अंदर गड़ा धन मिल जाता है। ऐसा ही एक मामला उज्जैन जिले से सामने आया है। जहां एक100 साल पुराने मकान में खुदाई के दौरान घड़ों में बेशकीमती सोने चांदी के गहने और सिक्के मिले है।  

उज्जैन (मध्य प्रदेश). हमारा देश पहले सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता था। इसलिए शायद अभी लोगों को जमीन के अंदर गड़ा धन मिल जाता है। ऐसा ही एक मामला उज्जैन जिले से सामने आया है। जहां एक100 साल पुराने मकान में खुदाई के दौरान घड़ों में बेशकीमती सोने चांदी के गहने और सिक्के मिले है।

जमीन की खुदाई में मिला गड़ा धन
दरअसल, यह मामला जिले के महिदपुर गांव का है, जहां बुधवार को विजेंद्र और सुरेंद्र दुबे नाम के 100 साल पुराने मकान को तोड़कर नए मकान के लिए खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान दो मजदूरों को अचानक तांबे के दो घड़े दिखाई दिए। जब उन्होंने उनको निकाला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। क्योंकि वह चांदी के सिक्कों से भरे हुए थे। मजदूर मालिक को बिना बताए उन जेवारत को लेकर रफूचक्कर हो गए।

पुलिस ने दोनों मजदूरों किया गिरफ्तार
शाम  को जब मकान मालिक इस बारे में पता चला तो वह उनकी शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचा। इसके बाद दोनों मजदूरों की पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे गड़ा धन बरामद किया। जिसमें करीब 5 किलो चांदी के गहने और 200 ग्राम सोना था।

ये सिक्के मुगलकाल के बाताए जा रहे हैं
 पुलिस ने इन जेवरात की जांच की तो पता चला कि यह गहने सन् 1800 के मुगलकालीन सिक्के हैं। पुलिस इन मजदूरों से पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी लगते है मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : कामयाब इंजीनियर ने किया एक ऐसा 'महापाप', सब तबाह'...आखिर में मरना पड़ा
नए साल से पहले भोपाल में दौड़ी मेट्रो, जानिए रूट और स्टेशन की पूरी जानकारी