
भोपाल. कोरोना के कहर के बीच राजधानी भोपाल में मौसम ने अचानक करवट ली। जहां दोपहर तीन बजे के बाद शहर का तापमान बदल गया और तेज हवाओं के साथ बिजली तड़कने लगी।
तेज तूफान से कई जगह गिरे पेड़
अचानक चारों तरफ घने बादल छा गए और शाम 6 बजे के आसपास तेज बारिश होने लगी। हवाएं इतनी तेज थी कि जगह-जगह पेड़ गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं। हालांकि किसी तरह से कोई जन हानी नहीं हुई।
42. डिग्री तापमान के बाद हुई बारिश
बता दें कि शनिवार को अधिक तपिश होने के चलते तापमान राजधानी भोपाल का 42. डिग्री था, जहां लोग गर्मी से परेशान हो रहे थे, लेकिन, बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।