उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहंचे लाखों लोग, पैर रखने की जगह नहीं...भीड़ में दब गए कई श्रद्धालु

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की दर्शन करने के लिए पूरे देशभर से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे। आलम यह था कि मंदिर समीति और पुलिस की सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं। लाइन में लगे कई लोग गिर गए और भीड़ में दब गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 25, 2022 1:40 PM IST / Updated: Jul 25 2022, 07:19 PM IST

उज्जैन (मध्य प्रदेश). महाकाल की नगरी यानि उज्जैन में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ पहुंची। आलम यह था कि भक्तों को पैर रखने की भी जगह नहीं थी। इसी बीच लाइन में लगे कई लोग गिर गए और भीड़ में दब गए। कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोंटे भी आई हं। हालांकि समय रहते व्यवस्था संभाल ली गई। किसी के गंभीर रुप से घायल होने की खबर नहीं है। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।

भीड़ इतनी की  पुलिस की सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं
दरअसल, उज्जैन में भगवान महाकाल की आज दूसरी सवारी बड़े ही धूम-धाम से निकली गई। इस दौरान पूरे देशभर से लाखों की संख्या में भक्त अपने राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। भीड़ इतनी थी की  मंदिर समीति और पुलिस की सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं। लाइन में लगे कई लोग गिर गए और भीड़ में दब गए।

Latest Videos

रविवार रात से ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जुटने लगी थी भीड़
बता दें कि पुलिस और मंदिर समीति को इतना अनुमान नहीं था कि भगवान महाकाल के दर्शन के लिए इतने श्रद्धालु आएंगे। लेकिन रविवार रात से श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ जुटने लगी थी। सोमवार सुबह तो महाकाल के दर्शन के लिए इतनी भीड़ आ गई थी कि बैरिकेड्स तक गिर गए। जिसके चलते कई श्रद्धालु जमीन में गिर गए और बुरी तरह घायल भी हो गए। ज्यादा भीड़ होने से तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाएं चरमरा गईं। 

भक्तों के बीच बैरिकेट्स बन रहे थे बाधा
बता दें कि लाखों की संख्या में पहुंची यह भीड़ भगवान महाकाल की शाही सवारी के दर्शनों के लिए पहुंची हुई थी। बताया जाता है कि 
सवारी के दौरान भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सवारी मार्ग पर बैरिकेट्स लगा दिए। बैरिकेट्स की ऊंचाई अधिक होने से सवारी मार्ग के दोनों ओर खड़े लोगों को भगवान के दर्शन ठीक से नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान भक्तों में धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि पुलिस ने बताया कि उन्होंने यह बैरिकेट्स सुरक्षा के बतौर लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें-Mahakal Sawari 2022 Live: आज दो रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे महाकालेश्वर, घर बैठे करिए सवारी के दर्शन
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Siddhivinayak Ganapati Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | Siddhivinayak Ganapati
'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
Arvind Kejriwal Resignation: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम, रेस में ये नाम सबसे आगे
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया