पति की आंखों को खा रही थीं चीटियां, पत्नी बिलखते हुए बोली, लाश पर एक कपड़ा तो ढ़क देते

एमपी के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एक मरीज की मौत हो जाती है और वह बेड पर पांच घंटे तक पड़ा रहता है। उसकी आंखों को चीटियां खाती रहती हैं और डॉक्टर और नर्स देखकर भी अनदेखा कर देते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 4:35 AM IST / Updated: Oct 16 2019, 10:14 AM IST

शिवपुर (मध्य प्रदेश). अक्सर हमको मरीजों के साथ डॉक्टरों की लापरवाही की घटना देखने और सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसी ही एक अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें मरीज मौत के पांच घंटे तक बेड पर पड़ा रहा और उसकी आंखों को चीटियां खाती रहीं, नर्स और डॉक्टर दूर से देखकर चले गए।

मरीज को देखकर भी कर दिया अनदेखा
दरअसल, यह शर्मनाक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुर जिले में देखने को मिली है। जहां एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है। मृतक का शव बेड पर करीब पांच घंटे पड़ा रहा और चीटियां उसकी आंखों को खाती रहीं। जब परिजनों ने इसकी सूचना डॉक्टर और नर्स दी। लेकिन लापरवाही की हद देखो कि वह आए तो लेकिन देखकर अनदेखा कर वहां से चल दिए।

Latest Videos

रातभर ऐसे पड़ा रहा मरीज, नर्स ने देखा तक नहीं
जानकारी के मुताबिक, बालचंद्र लोधी को रविवार के दिन पेट में हो रहे दर्द की वजह से उसकी पत्नी ने जिला अस्पताल में एडमिट कराया था। जिसके बाद महिला शाम को बच्चों की देखभाल के लिए घर वापस चली गई। लेकिन रात पूरी रात अस्पताल की नर्सों ने मरीज को एक बार भी जाकर नहीं देखा कि वह जिंदा है या मर गया। सुबह जब ड्यूटी डॉक्टर आए तो पास के एक मरीज ने कहा सर उसको भी देख लो वो रातभर से ऐसे ही पड़ा है। लेकिन नर्स दूर से देखकर ही चली गई।

बिलखते हुए पत्नी बोली-शव पर एक कपड़ा तो ढ़क देते
सुबह करीब 10 बजे किसी व्यक्ति ने युवक की पत्नी रामश्री को फोन कर जल्द आने को कहा तो वह कुछ देर बाद वहां पहुंच गई। पत्नी ने जाकर देखा तो उसके शरीर पर चीटियां चल रहीं थी। वो मरीज की आंखों को खा रहीं थी। महिला ने बिलखते हुए कहा-सर इलाज नहीं किया कोई बात नहीं। कम से कम उनके शव पर एक कपड़ा तो ढ़क देते। 

दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा
जब मामले की जानकारी अस्पताल के सीएमएचओ सीएमएचओ को लगी तो उन्होंने कहा यह मामला गंभीर है। डॉक्टरों और नर्सों में कम से कम मरीज के साथ संवेदना तो होनी चाहिए। मैं मामला की जांच करवाऊंगा जिस किसी ने भी यह लापरवाही की है उसके खिलाफ कार्रवाई  की जाएगी

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले