पति की आंखों को खा रही थीं चीटियां, पत्नी बिलखते हुए बोली, लाश पर एक कपड़ा तो ढ़क देते

Published : Oct 16, 2019, 10:05 AM ISTUpdated : Oct 16, 2019, 10:14 AM IST
पति की आंखों को खा रही थीं चीटियां, पत्नी बिलखते हुए बोली, लाश पर एक कपड़ा तो ढ़क देते

सार

एमपी के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एक मरीज की मौत हो जाती है और वह बेड पर पांच घंटे तक पड़ा रहता है। उसकी आंखों को चीटियां खाती रहती हैं और डॉक्टर और नर्स देखकर भी अनदेखा कर देते हैं।

शिवपुर (मध्य प्रदेश). अक्सर हमको मरीजों के साथ डॉक्टरों की लापरवाही की घटना देखने और सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसी ही एक अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें मरीज मौत के पांच घंटे तक बेड पर पड़ा रहा और उसकी आंखों को चीटियां खाती रहीं, नर्स और डॉक्टर दूर से देखकर चले गए।

मरीज को देखकर भी कर दिया अनदेखा
दरअसल, यह शर्मनाक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुर जिले में देखने को मिली है। जहां एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाती है। मृतक का शव बेड पर करीब पांच घंटे पड़ा रहा और चीटियां उसकी आंखों को खाती रहीं। जब परिजनों ने इसकी सूचना डॉक्टर और नर्स दी। लेकिन लापरवाही की हद देखो कि वह आए तो लेकिन देखकर अनदेखा कर वहां से चल दिए।

रातभर ऐसे पड़ा रहा मरीज, नर्स ने देखा तक नहीं
जानकारी के मुताबिक, बालचंद्र लोधी को रविवार के दिन पेट में हो रहे दर्द की वजह से उसकी पत्नी ने जिला अस्पताल में एडमिट कराया था। जिसके बाद महिला शाम को बच्चों की देखभाल के लिए घर वापस चली गई। लेकिन रात पूरी रात अस्पताल की नर्सों ने मरीज को एक बार भी जाकर नहीं देखा कि वह जिंदा है या मर गया। सुबह जब ड्यूटी डॉक्टर आए तो पास के एक मरीज ने कहा सर उसको भी देख लो वो रातभर से ऐसे ही पड़ा है। लेकिन नर्स दूर से देखकर ही चली गई।

बिलखते हुए पत्नी बोली-शव पर एक कपड़ा तो ढ़क देते
सुबह करीब 10 बजे किसी व्यक्ति ने युवक की पत्नी रामश्री को फोन कर जल्द आने को कहा तो वह कुछ देर बाद वहां पहुंच गई। पत्नी ने जाकर देखा तो उसके शरीर पर चीटियां चल रहीं थी। वो मरीज की आंखों को खा रहीं थी। महिला ने बिलखते हुए कहा-सर इलाज नहीं किया कोई बात नहीं। कम से कम उनके शव पर एक कपड़ा तो ढ़क देते। 

दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा
जब मामले की जानकारी अस्पताल के सीएमएचओ सीएमएचओ को लगी तो उन्होंने कहा यह मामला गंभीर है। डॉक्टरों और नर्सों में कम से कम मरीज के साथ संवेदना तो होनी चाहिए। मैं मामला की जांच करवाऊंगा जिस किसी ने भी यह लापरवाही की है उसके खिलाफ कार्रवाई  की जाएगी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी