मंदसौर जिले के सुवासरा थाना प्रभारी आरसी गौड़ की रविवार सुबह कोरोना से मौत हो गई। 26 दिसंबर को उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मंदसौर (मध्य प्रदेश). एक होने के बाद भी देश में अभी कोरोना का खतरा टलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। जहां आए दिन लोगों की मौत हो रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से मार्मिक कहानी सामने आई है, जहां महामारी से लड़ते हुए एक पुलिस अफसर कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए।
एक सप्ताह पहले अफसर की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
दरअसल, मंदसौर जिले के सुवासरा थाना प्रभारी आरसी गौड़ की रविवार सुबह कोरोना से मौत हो गई। 26 दिसंबर को उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। करीब एक सप्ताह बाद उनकी सांसे थम गईं।
पॉजिटिव बेटे को देखने पहुंचे थे अस्पताल
बता दें कि आरसी गौड़ इंदौर के ही रहने वाले थे। उनके बेटे रविंद्र गौड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसे 12 दिसंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसे देखने के लिए वो मंदसौर से 15 दिसंबर को इंदौर आए थे। इसके बाद वह ड्यूटी पर चले गए। मंदसौर पहुंचने के कुछ दिन बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।