आज से फिर School जाएंगे बच्चे: जानिए किन राज्‍यों में खुले रहे स्कूल, तो किन स्टेट में अभी भी बंद, देखिए लिस्ट

कई राज्य सरकारों ने आज यानि एक फरवरी से स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हालांकि कई स्टेट अभी भी स्कूल कॉलेज खोलने के पक्ष में नहीं हैं। जहां 1 फरवरी से स्कूल ओपन होने जा रहे हैं, उनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और झारखंड शामिल हैं। 

भोपाल/पानीपत. पिछले एक सप्ताह से देशभर में कोरोना तीसरी लहर धीमी पड़ती नजर आ रही है। जिसके चलते कई राज्य सरकारों ने आज यानि एक फरवरी से स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हालांकि कई स्टेट अभी भी स्कूल कॉलेज खोलने के पक्ष में नहीं हैं। जहां 1 फरवरी से स्कूल ओपन होने जा रहे हैं, उनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और झारखंड शामिल हैं। तीनों ही स्टेट में गवर्नमेंट ने तर्क दिया है कि उन्होंने कोविड नियमों के अनुपालन के साथ स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही इसके लिए पहले  चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श गया है।

एमपी में 1 फरवरी से खुल रहे स्कूल
 मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने भी कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खोलने का फैसला किया है। एक दिन पहले सीएमओ मध्य प्रदेश के ट्विटर हैंडल पेज पर इसकी जानकारी दी गई गई। जिसमें लिखा गया कि मुख्यमंत्री के स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल पुनः खोले जायेंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।

Latest Videos

हरियाणा में फिर से लगेंगी क्लासेस..लेकिन एक शर्त
कोरोना की तीसरी लहर के बीच हरियाणा में स्कूल खोलने जा रहे हैं। खट्टर सरकार ने 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। राज्य के शिक्षा विभाग ने कोरोना समीक्षा की बैठक की, इसके बाद एक फरवरी से दसवीं और बारहवीं के स्कूल खोलने का फैसला किया। हालांकि इस आदेश में बच्चों के माता पिता की सहमति जरूरी है। यानि अभिवावकों की लिखित अनुमति जरूरी है। जिसके बाद ही वह स्कूल आ सकते हैं। वहीं दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि जिन छात्रों ने पहली डोज लगवा ली है, उन्हीं स्टूडेंट को स्कूल में आने की अनुमति होगी।

झारखंड में भी आज से स्कूल जाएंगे बच्चे
वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने भी 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक खोलने का आदेश दिया है। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्‍नाथ महतो ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं बिल्कुल भी सफल नहीं हो रही हैं। इससे सबसे ज्यादा सरकारी स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है।

यूपी-बिहार में बंद तो एमपी- महाराष्ट्र में खुले हैं स्कूल
बता दें कि आज ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खोलने का फैसला किया है। वहीं महाराष्ट्र में 24 जनवरी से और उत्तराखंड में 31 जनवरी से स्कूल ओपन हो चुके हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्य में अभी भी स्कूल बंद रखने का आदेश है।

कहां खुले स्कूल और कहां बंद देखिए लिस्‍ट

मध्य प्रदेश    -      1 फरवरी से कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल खुले
हरियाणा       -     1 फरवरी से कक्षा 10 से 12 के बच्‍चों के स्कूल ओपन 
झारखंड       -      1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक के स्‍कूल खुलेंगे
तेलंगाना        -     1 फरवरी से सभी शैक्षिक संस्‍थान खुलेंगे
तमिलनाडु     -     1 फरवरी को फिर से स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला 
महाराष्‍ट्र       -      24 जनवरी से स्‍कूल-कॉलेज खुले
उत्‍तराखंड     -      31 जनवरी से कक्षा 10-12 की क्‍लासेज शुरू
उत्‍तर प्रदेश   -       6 फरवरी के बाद स्‍कूल-कॉलेज का फैसला
कर्नाटक        -       31 जनवरी से स्‍कूल खुलेंगे
 बिहार          -       6 फरवरी तक सभी स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स बंद

 

  यह  भी पढ़ें-हरियाणा में 5 हजार से ज्यादा टीचर को नहीं लगी वैक्सीन की एक भी डोज, फिर भी कल से खुल रहे 10वीं-12वीं के स्कूल


यह  भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू: लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग, पढ़िए गाइडलाइन
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts