VIDEO: मंच पर चढ़ते ही गिरे मंत्री सिलावट, नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट के लिए कर रहे थे प्रचार

मंच गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हादसा तब हुआ जब मंत्री सिलावट मंच पर चढ़े थे। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पिपल्याकुमार का है। यहां पुष्यमित्र भार्गव प्रचार के लिए पहुंचे थे।

Pawan Tiwari | Published : Jun 25, 2022 9:21 AM IST / Updated: Jun 25 2022, 02:55 PM IST

इंदौर. मध्यप्रदेश में इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। लेकिन शुक्रवार को एस ऐसा वीडियो सामने आया जहां प्रचार के दौरान मंच ही गिर पड़ा। दरअसल, ये मामला है इंदौर का। बीजेपी ने यहां से मेयर के लिए पुष्यमित्र भार्गव को कैंडिडेट बनाया है। उनके लिए प्रचार करने पहुंचे थे मध्यप्रदेश सरकार का मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के खास माने जाने वाले तुलसी सिलावट। लेकिन मंच में चढ़ते ही मंच टूटकर नीचे आ गया। 

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
मंच गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हादसा तब हुआ जब मंत्री सिलावट मंच पर चढ़े थे। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पिपल्याकुमार का है। यहां पुष्यमित्र भार्गव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस प्रोग्राम में मंत्री तुलसी सिलावट को भी हिस्सा लेना था। लेकिन जैसे ही मंत्री पहुंचे औऱ मंच पर चढ़ने लगे। मंच टूटकर नीचे गिर गया। मंच में क्षमता से अधिक लोग पहुंच गए थे इसलिए टूटा। 

Latest Videos

बाल-बाल बचे भार्गव और सिलावट
इस घटना का मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी कैंडिडेट पुष्यमित्र भार्गव बाल-बाल बचे। बता दें कि सिलावट उन्हीं विधायकों में है से जो 2020 में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। जिसके बाद मध्यप्रदेश से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। वहीं, पुष्यमित्र भार्गव के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इंदौर में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। 

संजय शुक्ला से मुकाबला
भाजपा ने जहां पुष्यमित्र भार्गव को कैंडिडेट बनाया है वहीं, कांग्रेस ने विधायक संजय शुक्ला को टिकट दिया है। बता दें कि संजय शुक्ला नगरीय निकाय चुनाव में सबसे अमीर कैंडिडेट की लिस्ट में शामिल है। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए गए हैं। जबकि नगर निकाय के चुनावों के लिए दो चरणों में वोटिंग की जाएगी। ऐसे में चुनाव प्रचार तेज हो गया है।

इसे भी पढ़ें-    नहीं देखा होगा चुनाव प्रचार का ऐसा तरीका, मध्यप्रदेश में वोट पाने के लिए देखें क्या-क्या कर रहे हैं कैंडिडेट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt