टीम मोदी में किसे मिलेगी जगह, किसका प्रमोशन तो किसका कटेगा पत्ता..कौन-कौन पहुंचा PM आवास..देखें लिस्ट

 मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले बुधवार सुबह से ही पीएम आवास पर हलचल तेज हो गई है। जिन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है, वह दिल्ली में प्रधानमंत्री हाउस पर पहुच चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2021 8:25 AM IST / Updated: Jul 07 2021, 04:21 PM IST

दिल्ली/भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्रेद्रीय मंत्रिमंडल का आज शाम 6 बजे कैबिनेट विस्तार होगा। बता दें कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में होने वाला ये पहला बड़ा कैबिनेट विस्तार है। बताया जा रहा कि मोदी की इस नई टीम में कई सबसे युवा और टैलेंटड लोगों को शामिल किया जाएगा। जिसमें सभी राज्यों का बैलेंस भी रखा गया है। वहीं कई मंत्रियों को प्रमोशन भी मिलने वाला है तो कुछ की छुट्टी होने की संभावना भी जताई जा रही है।

इन पुराने मंत्रियों का हो सकता है प्रमोशन
दरअसल, मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले बुधवार सुबह से ही पीएम आवास पर हलचल तेज हो गई है। जिन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है, उनको कॉल करके दिल्ली बुला लिया गया है। वहीं जिन पुराने मंत्रियों का प्रमोशन करने की चर्चा है, उनमें अनुराग ठाकुर, जी. किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडविया, हरदीप सिंह पुरी, आरके सिंह का कद बढ़ाया जा सकता है।

Latest Videos

राज्यों के साथ जातिगत समरीकरण का भी ख्याल
बता दें कि इस मंत्रि मंडल के विस्तार अगले साल होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा भूमिका युवाओं की होगी। वहीं राज्यों के साथ-साथ जातिगत समरीकरण का ख्याल भी रखा गया है।

इन पुराने मंत्रियों की हो गई छुट्टी
मोदी टीम में नए चेहरों को शामिल करने से पहले डॉ. हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो, रमेश पोखरियाल निशंक और संतोष गंगवार के अलावा अश्विनी चौबे, राव साहेब दानवे पाटिल, रतनलाल कटारिया, सदानंद गौड़ा, संजय धोतरे, प्रताप चंद्र सारंगी और देबोश्री चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। थावरचंद राज्यपाल बनाए जाने पर पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। पोखरियाल ने स्वास्थ्य संबंधी कारण बताया है

टीम मोदी के सदस्य बनने के लिए ये नेता पहुंचे पीएम आवास
1. ज्योतिरादित्य सिंधिया
2. सर्वानंद सोनेवाल
3. पशुपति नाथ पारस
4. अनुप्रिया पटेल
5. नारायण राणे
6. अनुप्रिया पटेल
7. कपिल पाटिल
8. मीनाक्षी लेखी
9. राहुल कसावा
10.सनीता दुग्गल
11. शांतनु ठाकुर
12. भागवत कराड
13. भारती पवार
12. शांतनु ठाकुर
13.अजय भट्ट
14. शोभा करंदलाजे
15. हिना गावत

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?