केंद्रीय मंत्री बनते ही हैक हुआ ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट, डाल दिए थे ऐसे पोस्ट

बुधवार रात करीब 1 बजे सिंधिया के फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया था। जिसके बाद उनका एक पुराना विडियो शेयर किया गया, जिसमे वह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भाषण दे रहे थे। यह वीडियो उस दौरान का है जब सिंधिया कांग्रेस पार्टी के हिस्सा थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2021 12:27 PM IST / Updated: Jul 08 2021, 06:29 PM IST

भोपाल. मोदी टीम में केंद्रीय मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। बताया जा रहा कि सिंधिया के अकाउंट से किसी ने कांग्रेस की तारीफ करते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पीएम मोदी के खिलाफ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह इस कदर फैली की वायरल हो गई।

कांग्रेस के वक्त का है यह वीडियो
दरअसल, बुधवार रात करीब 1 बजे सिंधिया के फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया था। जिसके बाद सिंधिया का एक पुराना विडियो शेयर किया गया जिसमे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक भाषण दे रहे थे। यह वीडियो उस दौरान का है जब वह कांग्रेस पार्टी के हिस्सा थे। इस वीडियो में वह पीएम मोदी सरकार की कमियां गिनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Latest Videos

साइबर टीम आधी रात को हुए एक्टिव
बता दें कि अभी तक हैकर कौन है और किसके कहने या फिर किस उद्देशय से सिंधिया के इस पुराने वीडियो को शेयर किया गया। इसका पता साइबर टीम लगा रही है। बताया जा रहा है कि सिंधिया की निजी टीम हैकर के बारे में पता लगा रही है। हलांकि अच्छी बात यह रही की फौरन साइबर टीम एक्टिव हुई और कुछ ही मिनट में हैकिंग को रोक लिया गया।

पुराने वीडियो हटाए गए, नया डाटा हो रहा ऑपरेट
वहीं सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का अब फेसबुकअकाउंट सही तरीके से ऑपरेट हो रहा है। जो पुराने वीडियो थे उनको हटा दिया गया है। जिस डेटा से छेड़छाड़ की गई है, वह भी रिकवर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी इसकी शिकायत पुलिस में नहीं दी  गई है। शुरुआत में एक्सपर्ट की टीम अपने स्तर पर यह पता लगा रही है कि अकाउंट को किसने हैक करवाया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव