मध्य प्रदेश में ऐसा भयानक हादसा-पापड़ सी पिचक गई बोलेरो कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जहां एक बोलेरो कार को आगे से ट्राले और पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी की बॉडी पूरी तरह से पापड़ सी पिचक गई। उसमें बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 2, 2022 10:30 AM IST / Updated: Nov 02 2022, 06:40 PM IST

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भीषण हादसा हो गया। जहां एक बोलेरो को आगे-पीछे से ट्राले और डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हलात गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी एक परिवार के हैं। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरे के पूरी तरह से परख्चचे उड़ गए। उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैस उसपर बुलडोजर चढाया हो।

सामने से ट्राले ने तो पूछे से डंपर ने किया हिट
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मुरैना जिले के  नूराबाद थाना इलाके में नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार देर रात 1 बजे हुआ। जहां एक परिवार बोलेरो से ग्वालियर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रहा डंपर भी बोलेरो में टक्कर मारते हुए जा घुसा। जिसके कारण बोलेरो बुरी तरह चपटी हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि हालत सीरियस थी इसलिए यहां से सीधे उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। 

Latest Videos

पूरा परिवार दुख में रिश्तेदार से मिलने पहुंचा था...लेकिन
बता दें मृतक ग्वालियर जिले के नूराबाद थाना इलाके के बित्तोली गांव के रहने वाले थे। सभी अपने रिश्तेदार के बेटे दीपू को देखने के लिए गए थे। दीपू ने जहर खा लिया, जिसका इलाज ग्वालियर के आरोग्य अस्पताल में चल रहा है। वहीं मामले की जांच कर रहे नूराबाद थाना प्रभारी विवेक राय ने बताया कि डंपर चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि बोलोरे को एक वाहन ने टक्कर मारी है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्राले और डंपर दोनों ने टक्कर मारी है। सच क्या है यह तो बोलेरो को चलाने वाले चालक भूपेन्द्र गुर्जर के होश में आने के बाद पता चलेगा। उनके सिर में गंभीर चोट है और वो बेसुध हालत में हैं।

भीषण हादसे में मारे गए लोगों के नाम
1. रामपत पुत्र मुरली गुर्जर
2. देवेंद्र पुत्र निहाल सिंह गुर्जर
3. भगत पुत्र केदार सिंह गुर्जर
4. केशव पुत्र आशाराम गुर्जर
5. विद्याराम पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh