मरने के लिए एक रस्सी के किए 3 टुकड़े, मां ने 2 बेटियों के साथ लगाई फांसी, मौत का सीन देख पुलिस हैरान

Published : Jun 17, 2020, 08:55 PM ISTUpdated : Jun 17, 2020, 09:08 PM IST
मरने के लिए एक रस्सी के किए 3 टुकड़े, मां ने 2 बेटियों के साथ लगाई फांसी, मौत का सीन देख पुलिस हैरान

सार

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मां और दो बेटियों ने यह कदम जब उठया तब घर के पुरुष खेत पर काम करने के लिए गए थे। हैरानी बात यह थी कि एक रस्सी के तीन बराबार टुकड़े किए गए थे। वहीं तीनों के शव भी बराबर दूरी पर लटके मिले हैं।

विदिशा. मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घर में मां और उसकी दो बेटियां ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। जिसने भी इसके बारे में सुना वह हैरान था।

मां और बेटियों ने एक साथ लगाया मौत को गले
दरअसल, यह खौफनाक घटना विदिशा जिल  के शमशाबाद थाने इलाके में सामने आई है, जहां राजेश यादव की पत्नी 50 वर्षीय सुशीला यादव, बेटी सारिका (18) और छोटी बेटी रक्षा (17) के शव घर के हॉल में रस्सी से लटके मिले। घटना की जानकारी लगते ही मौक पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल पर कोई सुसाडइ नोट नहीं मिला है। तीनों की मौत संदिग्ध है, फिर मामले की जांच की जा रही है।

मरने के लिए एक रस्सी के 3 हिस्से किए बराबर
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मां और दो बेटियों ने यह कदम जब उठया तब घर के पुरुष खेत पर काम करने के लिए गए थे। हैरानी बात यह थी कि एक रस्सी के तीन बराबार टुकड़े किए गए थे। वहीं तीनों के शव भी बराबर दूरी पर लटके मिले हैं। जांच में सामने आया कि मां सुशीला पहले कुर्सी पर तकिया रखकर ऊपर चढ़ी, फिर फंदा बनाया और कुर्सी पर लात मरकर लटक गई। इसी तरह बेटी सारिका और रक्षा ने किया।

माता-पिता से अलग रहता है बेटा
मामले की जांच कर रहे एसडीओपी बीएस सिसोदिया ने बताया-राजेश यादव की तीन बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी अभिलाषा और बेटा मनोज की शादी हो चुकी है। बेटा मकान के दूसरे हिस्से में अपनी पत्नी के साथ रहता है। जबकि राजेश यादव अपनी पत्नी सुशीला और दो बेटियां सारिका और रक्षा के साथ रहता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं