आंख खुलने से पहले ही एक दिन के नवजात को मां ने नाले में फेंका, वो रोता रहा..किसी ने उसे उठाया नहीं

मध्य प्रदेश में मां की ममता की शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी एक दिन की जन्मी बच्ची को नाले में फेंककर फरार हो गई। 

भोपाल. मध्य प्रदेश में मां की ममता की शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी एक दिन की जन्मी बच्ची को नाले में फेंककर फरार हो गई। हद तो जब हो गई तब राहगीरों ने मासूम की चीखीं सुनी, लेकिन उसको किसी ने उठाने की कोशिश नहीं की।

75 साल के बुजुर्ग ने दिखाई इंसानियत
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना मंदसौर जिले के शामगढ में रविवार के दिन हुई। जहां नवजात मस्जिद के पास एक नाले में पड़ी चीख रही थी। उसकी रोने की आवाज सुनकर कई लोग वहां पहुंचे। पर किसी ने इतनी हिम्मत नहीं की उसको अस्पातल तक पहंचा सकें। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक 75 साल के बुजुर्ग हब्बन आपा ने बच्चे को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बुजुर्ग ने मासूम  को गोद लेने की इच्छा भी जताई है।

Latest Videos

 ऑक्सीजन देकर नवजात का किया इलाज
शामगढ अस्पताल के बीएमओ डॉ. राकेश पाटीदार ने बताया कि इलाज से पहले नवजात की हालात बहुत गंभीर थी। उसका पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। अगर कुछ देर और हो जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी। हालांकि मासूम को हमने फोरन ऑक्सीजन देकर प्राथमिक इलाज किया। अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। जल्द ही उसको बाल संरक्षण पहंचाया जाएगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण