MP Board Result 2022: 10वीं-12वीं रिजल्ट से पहले CM शिवराज सिंह ने किया ट्वीट,' छात्रों के लिए कही बड़ी बात

माध्यमिक शिक्षा मंडल आज 29 अप्रैल 2022 दोपहर एक बजे  10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2022 5:07 AM IST / Updated: Apr 29 2022, 11:03 AM IST

भोपाल, आज मध्य प्रदेश के 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि कुछ देर यानी 29 अप्रैल 2022 को बाद मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट की घोषणा करने वाला है। बोर्ड की तरफ से परिणाम घोषित करने का समय दोपहर 1 बजे रखा गया है। जिसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी किया जाएगा। इसी बीच परिणाम आने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों के लिए एक संदेश जारी किया है।

सीएम शिवराज ने कहा-10वीं, 12वीं बोर्ड के बच्चे मेरा आशीर्वाद आपके साथ हैं!
10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को शुभकामानएं देते हुए संदेश दिया है। उन्होंने  एक ट्वीट कर कहा- मेरे प्यारे बच्चों आज #MPBoard की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने वाला है। आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम आये, परिश्रम सार्थक हो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं! #mpboardresult2022

Latest Videos

10वीं, 12वीं बोर्ड  के सभी छात्र यहां देख सकते हैं परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं, 12वीं बोर्ड के सभी छात्र और छत्राएं अपने परिणामों को एमपी बोर्ड की वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही वह  मोबाइल एप डाउनलोड करके भी देख सकते हैं। इस बार की बोर्ड परिक्षाओं में10वीं में 10.5 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में 9. 5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा दी है। 

 10वीं और 12वीं छात्रों की मदद के लिए बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
वहीं बोर्ड के परिणाम आन से पहले रिजल्ट को लेकर  छात्रों के बीच अक्सर घबराहट होती है। इसके लिए  बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा  एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी गया है। हेल्पलाइन के इस टोल फ्री नंबर 18002330175 पर कोई भी छात्र मदद ले सकता है। अगर रिजल्ट को लेकर बच्चों के मन में कोई भी सवाल या शंका है, वह इस पर कॉल करके अपने मन में उठ रहे सवालों को हल कर सकते हैं। छात्रों के सभी सवालों का जवाब बोर्ड की तरफ से बैठाए गए काउंसलर देंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee