इस साल कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इस बार बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स की टॉपर लिस्ट भी जारी की है। पिछले दो साल से कोरोना के चलते यह लिस्ट जारी नहीं की गई थी।
भोपाल : एमपी बोर्ड (MPBSE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने बोर्ड ऑफिस से नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने टॉप किया है। दोनों ने 496 नंबर हासिल किए हैं। 12वीं में आर्ट्स की सागर की इशिता दुबे ने 480 नंबर के साथ टॉप किया है। साइंस-मैथ्य में श्योपुर की प्रगति मित्तल 494 अंक के साथ और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू से शिवहरे ने 480 नंबर पाकर टॉप किया। जबकि बॉयोलॉजी में शाजापुर की दिव्यता पटेल ने 491अंक हालिस कर टॉप पर अपनी जगह बनाई है।
10वीं के टॉपर्स की लिस्ट
पहला स्थान - नैंसी दुबे, छतरपुर- 496/500
पहला स्थान - सुचिता पांडे, मैहर (सतना) - 496/500
दूसरा स्थान - आयुष मिश्रा, रीवा 495/500
दूसरा स्थान - पार्थ नारायण शर्मा, कुरावर(राजगढ़) - 495/500
तीसरा स्थान - दिव्यांशी मिश्रा, नरसिंहपुर - 494/500
12वीं के टॉपर्स
मैथ्स-साइंस
पहला स्थान - प्रगति मित्तल, श्योपुर, 494 नंबर
दूसरा स्थान - लक्षदीप धाकड़, गुना, 491 नंबर
तीसरा स्थान - आयुष तिवारी, भिंड, 490 नंबर
तीसरा स्थान - वेदिका विश्वकर्मा, बरेली, रायसेन, 490 नंबर
आर्ट्स
पहला स्थान - इशिता दुबे, रहली, सागर, 480 अंक
दूसरा स्थान - रोशिता सिंह, रीवा, 479 अंक
दूसरा स्थान - अनुजा दीक्षित, रतलाम, 479 अंक
तीसरा स्थान - सजल जैन, इंदौर, 478 अंक
कितने प्रतिशत छात्र पास
10वीं में कुल 59.54 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। मेरिट लिस्ट में 55 लड़कियां और 40 लड़के हैं। वहीं 12वीं की बात करें तो 72 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यहां भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। मेरिट लिस्ट में 93 लड़कियां और 60 लड़के हैं। आदिवासी बहुल जिला अलीराजपुर पूरे प्रदेश में 93.24 प्रतिशत के साथ टॉप पर है।
ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड
छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा mpbse.mponline.gov.in या mpbse.nic.in पर भी स्कोर कार्ड पा सकते हैं। SMS के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-MP Board Result 2022 : जानिए कैसा रहा है पिछले पांच सालों का रिजल्ट, हर बार छात्राओं ने मारी है बाजी
इसे भी पढ़ें-MP Board Result 2022: 10वीं-12वीं परीक्षा में फेल हो जाएं या नंबर कम आएं तो डरें नहीं, ये ऑप्शन आपके पास हैं