ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर बैठे थे राहुल, CM शिवराज ने कहा-क्यों भ्रम फैला रहे हो, जब पता नहीं प्याज कहां होती है

राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि मोदी सरकार द्वारा कृषि कानूनों की शुरूआत खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करने का एक तरीका है। यह पंजाब राज्य को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला है। यह हमारे किसानों के ऊपर हमला है। मोदी सरकार पहले नोटबंदी लेकर आई फिर जीएसटी और अब कृषि कानून। इन सभी के जरिए किसान और गरीब तबके के ऊपर आक्रमण किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2020 8:04 AM IST / Updated: Oct 09 2020, 02:13 PM IST

मध्य प्रदेश । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्यों भ्रम फैला रहे हो। ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर बैठते हो, आपको तो यह भी पता नहीं प्याज जमीन के नीचे होती है या फिर जमीन के ऊपर। बता दें कि राहुल गांधी ने 6 अक्टूबर को पंजाब कांग्रेस द्वारा आयोजित 'खेती बचाओ यात्रा' में हिस्सा लिया था। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा में काफी समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी दौरान सबकी नजरें उस वक्त राहुल पर टिक गई, जब वो ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठ गए। राहुल गांधी ट्रैक्टर चला रहे थे। वे बीच में दूसरे ट्रैक्टर पर भी बैठे नजर आए। उनकी सीट कुशन वाली होने के कारण भाजपा और सीएम शिवराज चौहान ने उन्हें निशाने पर ले लिया।

एमपी के गृहमंत्री ने ली राहुल की चुटकी 
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के उस बयान को लेकर चुटकी ली थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी कांग्रेस पार्टी 15 मिनट से भी कम समय में चीन को भारत के क्षेत्र से बाहर निकाल देगी और 10 दिन में ऋण माफ कर देगी। इसपर उन्होंने कहा कि मैं तो उस शिक्षक को नमन करना चाहता हूं जिन्होंने राहुल को यह पढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं ये।

इस तरह राहुल पर किया हमला
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहली बार लग्जरी सोफा, लग्जरी जूते, लग्जरी जैकेट और पानी की बोतल रख कर कोई किसान निकला है। ना जानता है ना मानता है। आलू खेत में पैदा होता है या पेड़ में। ऐसा व्यक्ति किसान का नेतृत्व कर रहा है। इसके बारे में क्या कहें। हंसी ही आती 15 महीने का काम बता क्यों नहीं रहे हैं? आएंगे फिर कर देंगे क्यों कह रहे हैं। इसके पहले क्या किए हैं। संभावनाओं और कल्पना के ऊपर जी क्यों रहे हैं। 

राहुल ने लगाए मौजूदा ढांचे को नष्ट करने के आरोप
राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि मोदी सरकार द्वारा कृषि कानूनों की शुरूआत खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करने का एक तरीका है। यह पंजाब राज्य को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला है। यह हमारे किसानों के ऊपर हमला है। मोदी सरकार पहले नोटबंदी लेकर आई फिर जीएसटी और अब कृषि कानून। इन सभी के जरिए किसान और गरीब तबके के ऊपर आक्रमण किया जा रहा है।

Share this article
click me!