जब चड्डी पहन DSP ने सड़क पर चलाए लात-घूंसे, BMW पर धूल दिखी तो पड़ोसी बैंक अफसर से उलझे और डंडा लेकर दौड़ाया

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (indore) में एक पुलिस अफसर की सनक देखने को मिली है। ये अफसर घर के बाहर खड़ी अपनी BMW कार पर धूल पड़ी देख इतने गुस्से में आ गया कि कानून को ही हाथ में ले लिया। वर्दी की धौंस में टॉवेल लपेटकर पड़ोसी रिटायर्ड बैंक अफसर से सड़क पर मारपीट करने पर उतारू हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 3:23 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (indore) में एक पुलिस अफसर की सनक देखने को मिली है। ये अफसर घर के बाहर खड़ी अपनी BMW कार पर धूल पड़ी देख इतने गुस्से में आ गया कि कानून को ही हाथ में ले लिया। वर्दी की धौंस में टॉवेल लपेटकर पड़ोसी रिटायर्ड बैंक अफसर से सड़क पर मारपीट करने पर उतारू हो गया। उन पर लात-घूंसे भी चलाए और फिर घर से डंडा लेकर आ गए। तब तक पड़ोसी ने दौड़कर जान बचाई। इस घटना के बाद पुलिस अफसर ने थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

मामला कनाड़िया क्षेत्र की लक्ष्य विहार कॉलोनी का है। घटना रविवार की है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, उज्जैन में तैनात लोकायुक्त डीएसपी (Lokayukta DSP) वेदांत शर्मा परिवार के साथ इंदौर में रहते हैं। पड़ोस में रहने वाले संदीप विज के मकान में काम चल रहा है। इसकी वजह से धूल उड़ी और डीएसपी की कार और घर पर गिर रही थी। इस बात की जानकारी शर्मा को हुई तो गुस्से में टॉवेल पहने बाहर निकले और विज से विवाद करने लगे। शर्मा ने विज को सामने देखा तो मारपीट के लिए टूट पड़े। पड़ोसी को घूंसा मारने लगे। इस दौरान उनका टॉवेल भी उतर गया। पड़ोसी ने भी देर नहीं की और उसने भी एक-दो हाथ डीएसपी पर जड़ दिए, लेकिन डीएसपी भारी पड़े। उन्होंने टॉवेल संभाली और घर से डंडा लेकर आ गए। इस बीच, पिटने से बचने के लिए पड़ोसी भाग गया। किसी तरह मामला शांत हुआ तो मामला थाने में पहुंच गया।

Latest Videos

डीएसपी बोले- मैं समझाने गया तो मारपीट कर दी
डीएसपी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि करीब 6 महीने से संदीप के घर में रेनोवेशन चल रहा है। उनके यहां से धूल उड़कर घर के बाहर खड़ी कार पर आती है। घर के आंगन में कई बार कचरा फेंका जाता है। वे जब संदीप विज को समझाने गए तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

विज बोले- डीएसपी से माफी मांगने गया था
संदीप विज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट जनरल मैनेजर रहे हैं। अब रिटायर्ड हो गए हैं। विज का कहना है कि मैं अहमदाबाद में रहता हूं। डीएसपी वेदांत शर्मा को कुछ परेशानी थी, इस कारण इंदौर आया था। यहां आने के बाद वह उनसे माफी मांगने गए थे। इस दौरान ही डीएसपी शर्मा ने मारपीट कर दी और डंडा लेकर मारने दौड़े थे। मैंने भागकर जान बचाई है। हालांकि विज की ओर से किसी तरह का मामला दर्ज अभी तक नहीं कराया गया है।

धरना में न बोलने का मौका मिलने पर भिड़े कांग्रेसी,एक-दूसरे पर चलाए लात-घूंसे, किए गाली-गलौज,वायरल हुई तस्वीरें

13 साल की बच्ची के रोने पर केयर टेकर ने जमीन पर पटका, लात-घूंसे से मारकर तोड़ दी 4 पसलियां

नवरात्रि में क्रूरता: महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, लात-घूंसे बरसाए और भी बहुत कुछ..लोग देखते रहे तमाशा

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो