MP के मैहर से दर्दनाक खबर: जैसे ही पता चला पिता पार्षद का चुनाव जीत गए, तो खुशी में बेटे की हो गई मौत...

Published : Jul 21, 2022, 09:13 AM ISTUpdated : Jul 21, 2022, 10:35 AM IST
MP के मैहर से दर्दनाक खबर: जैसे ही पता चला पिता पार्षद का चुनाव जीत गए, तो खुशी में बेटे की हो गई मौत...

सार

मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दोनों चरणों के परिणाम आ चुके हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी जीत के जश्न में डूबे हुए हैं। लेकिन इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है। जहां जीत की खुशियों के बीच मैहर नगर पालिका नव निर्वाचित पार्षद के बेटे की मौत हो गई।

मैहर/सतना. मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दोनों फेज के नतीजे आ चुके हैं। सभी दल जीत की खुशी को लेकर जश्न में डूबे हुए हैं। लेकिन मैहर नगर पालिका से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां नव निर्वाचित पार्षद और उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि पार्षद रामू कोल के 40 साल के जवान बेटे कृष्णा कोल की चुनाव के नतीजे आने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई।  पलभर में पार्षद की जीत की खुशी मातम में बदल गईं, जहां कुछ देर पहले ही ढोल-नगाढ़े बज रहे थे अब वहां मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं।

ढोल नगाड़े और अबीर-गुलाल के बीच आई मौत वाली घंटी
दरअसल, बुधवार शाम को मैहर नगर पालिका का नतीजे आने के बाद निर्वाचित पार्षद  रामू कोल अपने समर्थकों के साथ जीत की खुशी में नाच  रहे थे। जश्न में ढोल नगाड़े बज रहे थे, अबीर-गुलाल उड़ रहा था। इसी दौरान पार्षद के फोन पर एक घंटी बजती है और सारी खशियां मातम में बदल जाती हैं। पता चलता है कि उनके बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। वह रोते हुए भागते अपने घर पहुंचे तो सामने जवान बेटे का शव पड़ा था।

पिता की जीत की कर रहा था तैयारी और हो गई मौत
मृतक बेटा कृष्णा अपने पिता की जीत पर बेहद खुश था। वह मतगणना के वक्त घर पर था, जैसे ही उसने पता लगा की पिता चुनाव जीत गए हैं तो उसने बैंड बाजा व डीजे को घर पर बुला लिया। इतना ही नहीं कॉलोनी के लोगों को जुटाकर डांस भी करने लगा। इसी बीच कुछ लोगों ने कहा-जाओ तैयारी करो पापा जीतकर घर आने वाले हैं। तो कृष्णा तैयारी करने गया, इस दौरन वह कपड़े बदलने लगा, तभी अचानक वो बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों में मौत की वजह हृदय गति रुक जान बताया है।

देखिए कैसे रहे इस बार 16 नगर निगम के नतीजे
बता दें कि इस बार 16 नगर निगम में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि वह अपने 9 मेयर ही बना पाई है। जबकि उसके 15 मेयर थे। तो वहीं जीरो पर खड़ी कांग्रेस ने 5 सीटें जीत ली हैं, कांग्रेस कार्यकार्तओं में जश्न का माहौल है। वहीं एक आम आदमी पार्टी ने भी इस बार अपनी एंट्री करा दी है। सिंगरौली नगर निगम में अब आप का मेयर होगा। एक निर्दलीय प्रत्याशी भी महापौर का चुनाव जीता है। कांग्रेस और बीजेपी को मात देते हुए कटनी में अब प्रीति सूरी मेयर होंगी।

यह भी पढ़ें-कौन हैं प्रीती सूरी...जो कटनी में बीजेपी-कांगेस के दिग्गजों हराकर बनीं मेयर, शिवराज-सिंधिया ने की थी रैली
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल