MP के मैहर से दर्दनाक खबर: जैसे ही पता चला पिता पार्षद का चुनाव जीत गए, तो खुशी में बेटे की हो गई मौत...

मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दोनों चरणों के परिणाम आ चुके हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी जीत के जश्न में डूबे हुए हैं। लेकिन इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है। जहां जीत की खुशियों के बीच मैहर नगर पालिका नव निर्वाचित पार्षद के बेटे की मौत हो गई।

मैहर/सतना. मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दोनों फेज के नतीजे आ चुके हैं। सभी दल जीत की खुशी को लेकर जश्न में डूबे हुए हैं। लेकिन मैहर नगर पालिका से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां नव निर्वाचित पार्षद और उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि पार्षद रामू कोल के 40 साल के जवान बेटे कृष्णा कोल की चुनाव के नतीजे आने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई।  पलभर में पार्षद की जीत की खुशी मातम में बदल गईं, जहां कुछ देर पहले ही ढोल-नगाढ़े बज रहे थे अब वहां मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं।

ढोल नगाड़े और अबीर-गुलाल के बीच आई मौत वाली घंटी
दरअसल, बुधवार शाम को मैहर नगर पालिका का नतीजे आने के बाद निर्वाचित पार्षद  रामू कोल अपने समर्थकों के साथ जीत की खुशी में नाच  रहे थे। जश्न में ढोल नगाड़े बज रहे थे, अबीर-गुलाल उड़ रहा था। इसी दौरान पार्षद के फोन पर एक घंटी बजती है और सारी खशियां मातम में बदल जाती हैं। पता चलता है कि उनके बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। वह रोते हुए भागते अपने घर पहुंचे तो सामने जवान बेटे का शव पड़ा था।

Latest Videos

पिता की जीत की कर रहा था तैयारी और हो गई मौत
मृतक बेटा कृष्णा अपने पिता की जीत पर बेहद खुश था। वह मतगणना के वक्त घर पर था, जैसे ही उसने पता लगा की पिता चुनाव जीत गए हैं तो उसने बैंड बाजा व डीजे को घर पर बुला लिया। इतना ही नहीं कॉलोनी के लोगों को जुटाकर डांस भी करने लगा। इसी बीच कुछ लोगों ने कहा-जाओ तैयारी करो पापा जीतकर घर आने वाले हैं। तो कृष्णा तैयारी करने गया, इस दौरन वह कपड़े बदलने लगा, तभी अचानक वो बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों में मौत की वजह हृदय गति रुक जान बताया है।

देखिए कैसे रहे इस बार 16 नगर निगम के नतीजे
बता दें कि इस बार 16 नगर निगम में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि वह अपने 9 मेयर ही बना पाई है। जबकि उसके 15 मेयर थे। तो वहीं जीरो पर खड़ी कांग्रेस ने 5 सीटें जीत ली हैं, कांग्रेस कार्यकार्तओं में जश्न का माहौल है। वहीं एक आम आदमी पार्टी ने भी इस बार अपनी एंट्री करा दी है। सिंगरौली नगर निगम में अब आप का मेयर होगा। एक निर्दलीय प्रत्याशी भी महापौर का चुनाव जीता है। कांग्रेस और बीजेपी को मात देते हुए कटनी में अब प्रीति सूरी मेयर होंगी।

यह भी पढ़ें-कौन हैं प्रीती सूरी...जो कटनी में बीजेपी-कांगेस के दिग्गजों हराकर बनीं मेयर, शिवराज-सिंधिया ने की थी रैली
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts