शौचालय में बन रहा बच्चों के लिए मिड डे मील, मंत्री बोलीं- इसमें दिक्कत क्या

मध्यप्रदेश की मंत्री का बेतुका सा बयान फिर सुर्खियों में है।  आंगनबाड़ी शौचालय का इस्तेमाल मिड डे मिल का खाना बनाने को लेकर किया जा रहा है। इस पर मंत्री इमरती देवी ने कहा- अगर टॉयलेट सीट और स्टोव के विभाजन है, तो शौचालय में खाना पकाने पर कोई दिक्कत नहीं है।

भोपाल. मध्यप्रदेश की मंत्री का बेतुका सा बयान फिर सुर्खियों में है।  आंगनबाड़ी शौचालय का इस्तेमाल मिड डे मिल का खाना बनाने को लेकर किया जा रहा है। इस पर मंत्री इमरती देवी ने कहा- अगर टॉयलेट सीट और स्टोव के विभाजन है, तो शौचालय में खाना पकाने पर कोई दिक्कत नहीं है। आज कल तो हमारे घरों में भी अटैच बाथरूम होते हैं।  बता दें, मध्य प्रदेश के करेरा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के मिड डे मिल का खाना बनाने के लिए शौचालय का इस्तेमाल किया जा रहा है। मंत्री इमरती देवी ने कहा- आपके रिश्तेदार आपके घर में यह कहते हुए खाना खाने से मना कर दें, कि आपके घर अटैच बाथरूम है।  जिस टॉयलेट सीट पर बर्तन रखे जा रहे थे। उसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हालांकि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


शौचालय में एलपीजी सिलेंडर और मिट्टी के चुल्हें हैं

Latest Videos

कॉम्पैक्ट रसोई सह शौचालय में खाना बनाने के लिए एलपीजी सिलेंडर और मिट्टी के चूल्हे दोनों रखे गए है। खाना पकाने के बर्तन सहित कुछ वस्तुओं को टॉयलेट सीट के ऊपर रखा गया था। अधिकारियों का कहना है कि एक स्वयं सहायता समूह ने शौचालय का नियंत्रण ले लिया था। वह फिलहाल काम चलाऊ तौर पर इसका उपयोग रसोईघर के रूप में कर रहे थे।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई
अब जब मामले ने तूल पकड़ा तो आंगनबाड़ी सुपरवाइजर और इसमे शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आंगनवाड़ी केंद्र भारतीय गांवो में बुनियादी स्वास्थ्य की देखभाल करता है। यह पब्लिक हेल्थ सर्विस पॉलिसी का हिस्सा है। 

इससे पहले भी विवादों में आ चुकी हैं इमरती देवी
सरकार बनने के कुछ दिन बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान भी वह अपना भाषण नहीं पढ़ पाईं थी। वह जब भाषण पढ़ने आईं तो उसे पढ़ने में अटकने लगी थी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था।  उस वक्त वह ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक समारोह में स्पीच दे रही थीं। उन्होंने अपना भाषण कलेक्टर को पढ़ने को दे दिया था।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी