
भोपाल। गृह , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज अपने निवास पर रोजगार संवर्धन को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा की । उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बाद उत्पन्न हालातों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है । इसको दृष्टिगत रखते हुए आज उन्होंने उद्योगपतियों से चर्चा की है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए इस पर सभी उद्योगपतियों ने सहमति देते हुए कहा कि वे अपने - अपने क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उद्योगपतियों ने कहा कि वे रोजगार सर्जन के लिए नए कार्य भी प्रारंभ करेंगे ताकि और अधिक लोगों को कार्य उपलब्ध कराया जा सके।
ये उद्योगपती रहे मौजूद
आज की बैठक में सुनील बंसल, राजीव अग्रवाल , मनोज मोदी , अमरजीत सिंह , एन. एल. गुर्जर , अनिरुद्ध चौहान, डॉ. राहुल खरे , बीएस यादव , डॉ. उमेश शारदा , सुरेंद्र मित्तल और प्रदीप मित्तल मौजूद थे। उद्योगपतियों ने कहा कि वे रोजगार सर्जन के लिए नए कार्य भी प्रारंभ करेंगे ताकि और अधिक लोगों को कार्य उपलब्ध कराया जा सके ।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।