MP Panchayat Chunav 2022: पहले फेज के चुनाव में वोटर्स ने दिखाया उत्साह, भिंड में हुआ उपद्रव

मध्यप्रदेश में इस बार 3135 कैंडिडेट्स निर्विरोध चुने गए। बता दें कि एमपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं होता है।  तीन चरणों के चुनाव में राज्य में करीब 875 जिला पंचायत सदस्य, 6771 जनपद पंचायत सदस्य, 22921 सरपंच व 637263 पंचों के लिए मतदान होगा। 

भोपाल. मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद पंचायत चुनाव के पहले फेज के लिए कई जिलों में वोटिंग संपन्न हुई। वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही लोग वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे रहे थे। पंचायत चुनाव के साथ, जिला पंचायत चुनाव और जनपद पंचायत के लिए भी वोटिंग हुई। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शांति पूर्व चुनाव हुआ। वहीं, भिंड जिले के कई पोलिंग बूथ पर उपद्रव और हंगामे की खबरें आई। भिंड के वोटिंग के दौरान फायरिंग भी हुई। बता दें कि मध्यप्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। इन तीन चरणों के चुनाव में राज्य में करीब 875 जिला पंचायत सदस्य, 6771 जनपद पंचायत सदस्य, 22921 सरपंच व 637263 पंचों के लिए मतदान होना है।

MP Panchayat Chunav Upatae

Latest Videos

किन जिलों में पहले चरण में हो हुआ पंतायत चुनाव
25 जून को जिन जिलों में वोटिंग हुई उसमें  भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, इंदौर, खरगोन, खण्डवा धार, झाबुआ, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिण्डौरी, नरसिंहपुर, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, देवास, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, सतना, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शहडोल,  उमरिया, भिण्ड, श्योपुर व  मुरैना शामिल थे। 

कई जगह निर्विरोध चुने गए सरपंच
मध्यप्रदेश में इस बार 3135 कैंडिडेट्स निर्विरोध चुने गए। बता दें कि एमपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं होता है। चुनाव में कैंडिडेट्स को अलग से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी