MP Panchayat Election: एक ही पंचायत से चुनाव लड़ रहे पति-पत्नी, अपने-अपने लिए मांग रहे वोट..दिलचस्प है कहानी

पहले और दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जब जांच की गई तो कई रोचक कैंडिडेट की कहानी सामने आईं हैं। जिससे साफ हो गया है कि किस प्रत्याशी के सामने कौन है। इसी बीच गुना जिले की एक पंचायत से दिलचस्प मामला आया है। जहां पति-पत्नी दोनों ही दो सीटों से चुनावी मैदान में हैं। तो कुछ हसबैंड-वाइफ ने एक दूसरे के खिलाफ पर्चा भरा है।

गुना. मध्य प्रदेश में होने वाला पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) अब अपने असली रंग में आ गया है। पहले और दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जब जांच की गई तो कई रोचक कैंडिडेट की कहानी सामने आईं हैं। जिससे साफ हो गया है कि किस प्रत्याशी के सामने कौन है। इसी बीच गुना जिले की एक पंचायत से दिलचस्प मामला आया है। जहां पति-पत्नी दोनों ही दो सीटों से चुनावी मैदान में हैं। तो कुछ हसबैंड-वाइफ ने एक दूसरे के खिलाफ पर्चा भरा है।

अपने-अपने इलाके में वोट मांगने निकल जाते हैं दोनों
दरअसल, गुना जिले के रहने वाले रमेश खटीक (सेंडो) ने आरोन क्षेत्र से जिला पंचायत सीट पर फॉर्म भरा है। वहीं रमेश की पत्नी पुष्पलता खटीक म्याना क्षेत्र से अपना नामंकन दाखिल किया है। पति-पत्नी दोनों ही चुनावी मैदान में है, वह दोनों सुबह से ही अपने-अपने लिए वोट मांगने के लिए अपने क्षेत्र में निकल जाते हैं।

Latest Videos

सेंडो नाम पढ़ने की है दिलचस्प कहानी
बता दें कि रमेश खटीक उर्फ सेंडो की पहचान अपने जिले में चुनावी नेता के तौर पर होती है। वह जिले में लगभग हर चुनाव लड़ने के लिए मशहूर हैं। वह पिछली बार चुनाव लड़े थे, हालांकि वो हार गए थे। रमेश के सेंडो नाम दिए जाने की भी एक रोचक कहानी है। बताया जाता है कि 1977-78 में रमेश साईकल से लकड़ी बेचने के लिए जाया करते थे। उस समय वो सेंडो बनियान पहनते थे। लोग उनको  सेंडो नाम से पुकारने लगे। फिर यही सेंडो नाम उनका इतना फेमस हुआ कि अब इलाके की जनता उनको सेंडो नेता के नाम से जानते हैं। कहने को तो कागजों में उनका नाम रमेश है, लेकिन उनकी पहचान सेंडो के नाम से ही है।

कई जगह पति-पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे चुनाव
वहीं गुना जिले के एक और वार्ड से पति और पत्नी ने एक दूसरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार को देवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने एक ही वार्ड से अपना-अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया है। वहीं राघोगढ़ से अमित चौहान और उनकी पत्नी रीतू चौहान ने भी एक साथ नामांकन पर्चा है। इसके अलावा हनुमंत सिंह रावत और उनकी पत्नी विजयदेवी ने राघोगढ़ के एक ही वार्ड से नामाकंन पत्र दाखिल किया है।  

यह भी पढ़ें-MP Panchayat Election: एक ही पंचायत से चुनाव लड़ रहीं सास-बहू, घरवाले हैरान..किसको दें अपना वोट

यह भी पढ़ें-MP Panchayat Election: शानदार मिसाल पेश कर निर्विरोध चुना सरपंच, अपनाई अनूठी प्रक्रिया..हर जगह हो ऐसा चुनाव

यह भी पढ़ें-MP Panchayat Election : बिजली बिल बकाया तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, जानिए क्या हैं नियम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM