पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए चार कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाएंगे। पहला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार, दूसरा जल परिपूर्ण पंचायत का पुरस्कार, तीसरा स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत का पुरस्कार और महिला एवं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार दिया जाएगा।
भोपाल : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों (MP Panchyat Chunav 2022 Date) के ऐलान के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गांव की महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पंतायत को समरस विकास के लिए पुरस्कारों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन और सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर पंचायत को पांच लाख, दूसरी बार ऐसा होने पर सात लाख और अगर किसी पंचायत में पूरी तरह से महिलाएं निर्विरोध चुनी जाती हैं तो उन्हें 15 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
पंचायत चुनाव में प्रोत्साहन राशि
पंचायतों को आदर्श बनाने चार कैटेगरी में सम्मान
हर वर्ग के लिए तीन पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार- 50 लाख रुपए
द्वितीय पुरस्कार - 25 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार - 15 लाख रुपए
https://hindi.asianetnews.com/madhya-pradesh/mp-panchyat-chunav-2022-cm-shivraj-singh-chouhan-announcement-of-incentives-for-choosing-women-unopposed-stb-rcj8i5
Koo Appसमरस पंचायत प्रदेश की पंचायतों का आदर्श पंचायत के रूप में होगा विकास महिला एवं बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार #MadhyaPradeshView attached media content- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 27 May 2022
कब होंगे पंचायत चुनाव
बता दें कि एमपी में 25 जून से आठ जुलाई तक तीन चरणों में मतदान होंगे। 25 जून को पहले चरण की वोटिंग होगी। एक जुलाई को दूसरा चरण और आठ जुलाई को तीसरे चरण का मतदान होगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्य बैलेट पेपर से त्रिस्तरीय चुनाव कराए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
MP में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान : तीन चरणों में होगी वोटिंग, जानिए कब-कब डाले जाएंगे वोट