
जबलपुर (Madhya Pradesh) । यूपी पुलिस ने एमपी के दो एसआई और एक आरक्षक समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। आरोप है कि ये नोएडा से जुड़े साइबर फ्रॉड मामले को रफा-दफा करने के एवज में 28.70 लाख रुपए वसूलने के बाद पुलिस वाले 20 लाख और मांग रहे थे। बता दें कि पूरा मामला एक एसआई की पिस्टल लूट के बाद सामने आया है। वहीं, अब मामला प्रकाश में आने पर एमपी पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं।
यह है पूरा मामला
जबलपुर निवासी चंद्रकांत दुबे ने शिकायत 27 अक्टूबर को पोंजी स्कीम के तहत सस्ते में साफ्टवेयर देने के नाम पर उससे 54 हजार की ठगी हुई है। इस मामले में अभी एफआईआर तक दर्ज नहीं है। इधर दूसरे मामले की जांच के बहाने जबलपुर स्टेट साइबर सेल के एसआई पंकज साहू, एसआई राशिद परवेज खान व आरक्षक आसिफ अली नोएडा आ गए थे।
आरोपी को बचाना चाहती पुलिस
जांच के बाद नोएडा के सेक्टर 18 स्थित आईसीआईसीआई बैंक का खाता सीज कराया था। सीज कराने से पहले इसमें एक करोड़ की रकम थी, लेकिन आरोपियों ने 42 लाख रुपए सीज कराने से पहले तक निकाल लिए थे। खाते में वर्तमान में कुल 58 लाख रुपए हैं। खाते को फ्री कराने और मामले में आरोपी को बरी कराने के एवज में रिश्वत मांगे थे। लेकिन, इसी बीच एसआई की सर्विस पिस्टल की लूट बैंक के पास से हो गई।
ऐसे खुला रा
पुलिस ने पिस्टल लूटकांड के आरोपी सूर्यभान यादव और शशिकांत यादव गिरफ्तार कर लिया। पता लगा कि जिस शिकायत की जांच में सब इंस्पेक्टर नोएडा आए थे, उस मामले में आरोपी सूर्यभान से वह लोग तीन दिन से संपर्क में थे। वहीं, पुलिस जांच में आरोपी सूर्यभान ने पूरा राज खोल दिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।