खुद अपराधी बन गई एमपी पुलिस, पिस्टल लूट से खुल गया राज, फिर..

पुलिस ने पिस्टल लूटकांड के आरोपी सूर्यभान यादव और शशिकांत यादव गिरफ्तार कर लिया। पता लगा कि जिस शिकायत की जांच में सब इंस्पेक्टर नोएडा आए थे, उस मामले में आरोपी सूर्यभान से वह लोग तीन दिन से संपर्क में थे। वहीं, पुलिस जांच में आरोपी सूर्यभान ने पूरा राज खोल दिया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2020 2:44 PM IST

जबलपुर (Madhya Pradesh) । यूपी पुलिस ने एमपी के दो एसआई और एक आरक्षक समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। आरोप है कि ये नोएडा से जुड़े साइबर फ्रॉड मामले को रफा-दफा करने के एवज में 28.70 लाख रुपए वसूलने के बाद पुलिस वाले 20 लाख और मांग रहे थे। बता दें कि पूरा मामला एक एसआई की पिस्टल लूट के बाद सामने आया है। वहीं, अब मामला प्रकाश में आने पर एमपी पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं। 

यह है पूरा मामला
जबलपुर निवासी चंद्रकांत दुबे ने शिकायत 27 अक्टूबर को पोंजी स्कीम के तहत सस्ते में साफ्टवेयर देने के नाम पर उससे 54 हजार की ठगी हुई है। इस मामले में अभी एफआईआर तक दर्ज नहीं है। इधर दूसरे मामले की जांच के बहाने जबलपुर स्टेट साइबर सेल के एसआई पंकज साहू, एसआई राशिद परवेज खान व आरक्षक आसिफ अली नोएडा आ गए थे। 

Latest Videos

आरोपी को बचाना चाहती पुलिस
जांच के बाद नोएडा के सेक्टर 18 स्थित आईसीआईसीआई बैंक का खाता सीज कराया था। सीज कराने से पहले इसमें एक करोड़ की रकम थी, लेकिन आरोपियों ने 42 लाख रुपए सीज कराने से पहले तक निकाल लिए थे। खाते में वर्तमान में कुल 58 लाख रुपए हैं। खाते को फ्री कराने और मामले में आरोपी को बरी कराने के एवज में रिश्वत मांगे थे। लेकिन, इसी बीच एसआई की सर्विस पिस्टल की लूट बैंक के पास से हो गई।  

ऐसे खुला रा
पुलिस ने पिस्टल लूटकांड के आरोपी सूर्यभान यादव और शशिकांत यादव गिरफ्तार कर लिया। पता लगा कि जिस शिकायत की जांच में सब इंस्पेक्टर नोएडा आए थे, उस मामले में आरोपी सूर्यभान से वह लोग तीन दिन से संपर्क में थे। वहीं, पुलिस जांच में आरोपी सूर्यभान ने पूरा राज खोल दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

DA Hike: मोदी सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों को दिया जबरदस्त Diwali Gift
LIVE: डॉ. संबित पात्रा का भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन
कच्ची कॉलोनी वालों को अब नो टेंशन,CM Atishi का आदेश और हो गई बल्ले-बल्ले #Shorts
SCO Summit 2024: पाकिस्तान में एस जयशंकर ने किया मॉर्निंग वॉक, एक पौधा भी लगाया-PHOTOS
Chennai Heavy Rain: चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद