सतना में फर्जी एसडीएम को भीड़ ने जमकर पीटा, रात में करोड़ों की जमीन कब्जाने भूमाफिया के साथ मकान गिरवा रहा था

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में भीड़ ने एक फर्जी एसडीएम (Fake SDM) को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा। ये शातिर एक भूमाफिया (Land Mafia) के साथ मिलकर रात में करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचा था और जेसीबी से लोगों के मकान ध्वस्त करवा रहा था। बताते हैं कि करीब 6 पक्के-कच्चे मकान तुड़वा भी दिए।

सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में भीड़ ने एक फर्जी एसडीएम (Fake SDM) को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा। ये शातिर एक भूमाफिया (Land Mafia) के साथ मिलकर रात में करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचा था और जेसीबी से लोगों के मकान ध्वस्त करवा रहा था। बताते हैं कि करीब 6 पक्के-कच्चे मकान तुड़वा भी दिए। भूमाफिया किराए के गुंडों और फर्जी एसडीएम के साथ पुष्करणी पार्क के पास पहुंचा। बिजली भी काट दी गई थी। इसके बाद हंगामा होने से भूमाफिया के अरमानों पर पानी फिर गया।

दूसरे दिन सुबह पुलिस और प्रशासन के अफसर पहुंचे तो पूरा मामला सामने आया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने फर्जी एसडीएम की जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से पिटाई की। पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज किया है। खुद को एसडीएम बताने वाले विनोद शर्मा के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। जबकि मास्टरमाइंड भूमाफिया समेत 15 लोगों को हिरासत में लिया है।

Latest Videos

लोग बाहर निकले तो तोड़े जा रहे थे मकान
मामला सतना में पुष्करणी पार्क के पास स्थित गुप्ता पैलेस और उसके आसपास का है। लोगों का कहना है कि रात करीब साढ़े 3 बजे भागवत गुप्ता 2 जेसीबी और करीब दो दर्जन गुंडों को लेकर आया। उसके इशारे पर गुंडों ने गुप्ता पैलेस और उसके आसपास बने 6 से ज्यादा कच्चे-पक्के मकान के बाहरी हिस्सों को तोड़ दिया। इससे पहले घरों की बिजली काट दी गई। लोग बाहर निकले तो होश उड़ गए। तोड़फोड़ करने वालों में महिला बाउंसर भी थीं। लोगों ने कारण पूछा और विरोध किया तो गुर्गों ने मारपीट की। फिर बंधक बना लिया। 

पुलिस ने महिला-पुरुष समेत 15 बाउंसर्स को पकड़ा
कुछ लोगों ने डायल- 100  को कॉल किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। भीड़ को बताया कि ये एसडीएम साहब भी आए हैं और अतिक्रमण हटवा रहे हैं। इस पर हंगामा बढ़ गया तो लोग थाने पहुंचे। इसके बाद असली एसडीएम मौके पर आए। पुलिस ने मामले में 5 महिला और 6 पुरुष बाउंसर्स समेत 15 लोगों को हिरासत में लिया। ये बाउंसर यूपी के लखनऊ से बुलाए गए थे। इनके कुछ साथी मौके से फरार हो गए। इस खेल का मास्टरमाइंड भूमाफिया भागवत गुप्ता निकला, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। 2 जेसीबी जब्त कर ली हैं।

खुद को एसडीएम बताने वाले को लोगों ने पीटा
लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति हाथ में ढेर सारी फाइलें लेकर मौके पर मौजूद था। उसने अपना परिचय एसडीएम विनोद शर्मा के रूप में दिया और लगातार लोगों पर धौंस जमा रहा था। कह रहा था कि तुम लोगों ने इस जमीन पर अतिक्रमण किया है। ये खाली कराई जाएगी। विरोध किया तो जेल भेज देंगे। हालांकि, जब सुबह उसके फर्जी होने का खुलासा हुआ तो लोग टूट पड़े और आरोपी की जमकर लात-घूंसे से पिटाई की। आरोपी को बचाते-बचाते कई बार सड़क पर गिरा।

ये आया है सामने
आरोप है कि भूमाफिया भागवत गुप्ता ने जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया था। भूमि स्वामी की इंदौर में बेटी प्रभा तिवारी रहती है। जमीन से उसका नाम भी गायब करवा दिया था। राजस्व अमले ने सिर्फ तीन दिन में ही जमीन का नामांतरण भी कर दिया। इस जमीन पर पैलेस संचालित था, इसका खुद को संचालक बताया और मामले की शिकायत जनता की तरफ से करवाई। हालांकि, इस बात की जानकारी पैलेस के वास्तविक संचालक सतीश गुप्ता को भी नहीं लगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी