4 साल सनी बन सोहेल ने लड़की से बनाए संबंध, छिपा रखा था एक और राज..पढ़िए MP में लव जिहाद की पहली FIR

लड़की ने पुलिस को बताया कि साल 2016 के अगस्त महीने में सोहेल उर्फ सनी गांव में शिव डोला में डीजे लेकर आया था। उसने लड़की से बातचीत करनी शुरू कर दी। तब, उसने अपना नाम सनी बताया था। 

बड़वानी  (Madhya Pradesh) । लव जिहाद का पहला केस प्रदेश में सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है। हालांकि चार साल तक दरिंदे की शिकार युवती राज जानने के बाद खुद को किनारा कर लिया तो आरोपी ने उससे मारपीट किया। इसके बाद फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया है। यह मामला पलसूद थाना क्षेत्र का है। 

ऐसे एक-दूसरे के करीब आए थे दोनों
लड़की ने पुलिस को बताया कि साल 2016 के अगस्त महीने में सोहेल उर्फ सनी गांव में शिव डोला में डीजे लेकर आया था। उसने लड़की से बातचीत करनी शुरू कर दी। तब, उसने अपना नाम सनी बताया था। 

Latest Videos

सच्चाई जानने पर ब्लैकमेल कर किया रेप
धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हो गया। आरोप है कि सनी ने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया। चार साल बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसने अपना धर्म छुपा रखा है। जब लड़की ने बातचीत बंद कर दी, तो आरोपी सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की। 

 

पुलिस ने सुनाई ये कहानी
टीआई राजेश यादव के मुताबिक '22 साल की लड़की बड़वानी में एक दुकान पर काम करती है। आरोपी सोहेल उर्फ सनी पिता मंजूम मंसूरी निवासी पलसूद ने रविवार दोपहर को उससे फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन लड़की ने बात करने से मना कर दिया। दोपहर 3 बजे आरोपी ने दुकान पर जाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसे गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नए अध्यादेश के तहत शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने के मामले दर्ज होते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
Video: देखें कैसे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल से गुजरी वंदे भारत ट्रेन