2 महीने पहले ही दुल्हन बनकर गई थी, पता ना था भगवान इस तरह रूठ जाएंगे...नाग पंचमी पर आंगन में रखी लाश

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले एक से दुखद खबर सामने आई है। जहां नाग पंचमी से एक दिन पहले नई-नवेली दल्हन को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह शादी के बाद पहली बार मायके आई थी, लेकिन वह  सांप को शिकार हो गई। 

सागर (मध्य प्रदेश). नाग पंचमी का त्योहार आज यानी 2 अगस्त 2022 को पूरे देश में मनाया जा रहा है। भारत में इस पर्व का अलग ही महत्व है, इस दिन लोग नाग देवता की पूजा करते हैं ताकि वह पूरे साल सुरक्षित रहें। लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले एक से दुखद खबर सामने आई है। जहां नाग पंचमी से एक दिन पहले नई-नवेली दल्हन को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई।

माता-पिता पास में सो रहे थे और बेटी को सांप ने काट लिया
दरअसल, यह मामला शिवरपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के बूढ़ी बरोद गांव का है। जहां नवविवाहिता निधि शादी के बाद पहली बार पहले सावन के सोमवार को अपने मायके आई थी। निधि बीती रात अपने मायके में सो रही थी, पास में माता-पिता भी सो रहे थे। इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। आनन-फानन में मायके वाले उसे तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तबीयत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने निधि को ग्वालियर रेफर कर दिया। परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे ही थे कि उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

 भाई को राखी बांधने आई थी मायके
बता दें कि निधि शादी के बाद पहली बार अपने घर आई थी। पूरा परिवार बेहद खुश था, खासकर उसका भाई जिसे वह राखी बांधने के लिए आई थी। सोमवार को उसकी मायके आने की सभी रस्में परिवार ने हंसी-खुसी की थीं। लेकिन कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था। तभी तो सोमवार के दिन ही निधि को सांप ने काट लिया। 

दो माह पहले फौजी जवान से की थी शादी
मृतका के पिता रंजीत सिकरवार ने दो महीने पहले ही अपनी बेटी की शादी की थी। उन्होंने निधि की शादी खोकंर निवासी आर्मीमैन मोहन प्रताप से हंसी-खुशी की थी। पिता इसिलए और बेटी की शादी को लेकर  खुश थे क्योंकि उनका दामाद मोहन प्रताप भारतीय सेना में पदस्थ है। पत्नी मौत की खबर पति को दे दी गई है। बस अब निधि के फौजी पति के आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें-बेटे ने मां की लाश गठरी में बांधी और बाइक पर रख 80 KM दूर ले गया, मध्यप्रदेश से सामने आई ये बेबसी की तस्वीर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules