शिवरात्रि पर भगवान से भी नहीं डरी निर्दयी मां, अपने 1 घंटे के जन्मे बेटे को मौत के मुंह में पटक आई

Published : Feb 22, 2020, 02:03 PM ISTUpdated : Feb 22, 2020, 02:22 PM IST
शिवरात्रि पर भगवान से भी नहीं डरी निर्दयी मां, अपने 1 घंटे के जन्मे बेटे को मौत के मुंह में पटक आई

सार

एक निर्दयी मां ऐसी भी है जिसने इस पवित्र दिन पर अपने नवजात शिशु को प्लास्टिक की थैली और लाल रंग के दुपट्टे में लपेटकर कांटों में फेंक दिया।

भोपाल. शिवरात्रि पर कई महिलाएं संतान सुख के लिए व्रत रखती हैं और पूजा पाठ करती हैं। वहीं एक निर्दयी मां ऐसी भी है जिसने इस पवित्र दिन पर अपने नवजात शिशु को प्लास्टिक की थैली और लाल रंग के दुपट्टे में लपेटकर कांटों में मरने के लिए फेंक दिया।

जन्म के एक घंटे बाद ही मां ने बच्चे को झाड़ियों में फेंका
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला राजधानी भोपाल से 30 किलोमीटर दूर बिलकिरिया गांव में सामने आया। जब एक महिला डिलीवरी के कुछ देर बाद ही अपने बेटे को झाड़ियों में फेंककर गायब हो गई। मासूम रोता रहा, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा और वह भाग गई।

प्रीमेच्योर है नवजात, हालत गंभीर
राहगीरों ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने उसको उठाया और पुलिस को सूचित कर नवजात को जेपी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर डॉली गुप्ता ने बताया, शिशु की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। क्योंकि उसको हाइपोथर्मिया हो गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा प्रीमेच्योर है और उसका वजन काफी कम है। 

नर्सों ने बच्चे का नाम रखा शिवा...
फिलहाल बच्चे को ऑक्सीजन पर रखा गया है। अस्पताल में नवजात की देखरेख कर रही नर्सों ने उसका नाम शिवा रखा है। क्योंकि वो शिवरात्रि के दिन हॉस्पिटल में भर्ती हुआ है। कुछ लोग कह रहे हैं कि इस महिला ने आज इस पावन दिन पर भी यह पाप कर दिया। लगता है उसको भगवान से भी कोई डर नहीं है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं