सिर्फ गरीबों को नहीं, मप्र में सभी को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, शिवराज ने बदला बयान

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले मप्र के गरीबों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था। लेकिन अब कहा है कि यह सभी को फ्री में लगेगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 8:08 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 01:42 PM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मप्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगेगी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि प्रदेश के गरीबों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। शिवराज सिंह ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।

बिहार के बाद मप्र में ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन बनने के बाद सबको फ्री में लगाने का वादा किया है। इसी की देखादेखी मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यह ऐलान कर दिया। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सिर्फ गरीबों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था। 

Latest Videos


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल