सिर्फ गरीबों को नहीं, मप्र में सभी को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, शिवराज ने बदला बयान

Published : Oct 23, 2020, 01:38 PM ISTUpdated : Oct 23, 2020, 01:42 PM IST
सिर्फ गरीबों को नहीं, मप्र में सभी को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, शिवराज ने बदला बयान

सार

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले मप्र के गरीबों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था। लेकिन अब कहा है कि यह सभी को फ्री में लगेगी।

भोपाल, मध्य प्रदेश. शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मप्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगेगी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि प्रदेश के गरीबों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। शिवराज सिंह ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।

बिहार के बाद मप्र में ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन बनने के बाद सबको फ्री में लगाने का वादा किया है। इसी की देखादेखी मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यह ऐलान कर दिया। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सिर्फ गरीबों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था। 


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी