मध्य प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू, 24 घंटे में कोरोना के 1528 नए मामले आए सामने, 9 लोगों की मौत

Published : Nov 21, 2020, 11:41 AM ISTUpdated : Nov 21, 2020, 11:47 AM IST
मध्य प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू, 24 घंटे में कोरोना के 1528 नए मामले आए सामने, 9 लोगों की मौत

सार

इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 726, भोपाल में 503, उज्जैन में 99, सागर में 131, जबलपुर में 216, ग्वालियर में 172 और बाकी अन्य जिलों में मौत हुई है।

भोपाल (Madhya Pradesh) । मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। 21 नवंबर यानी आज रात से यह नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। बता दें कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,528 नए मामले सामने आए है। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,89,546 हो गई है। खबर है कि 24 घंटे के अंदर नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है। इसमें इंदौर में चार, भोपाल, जबलपुर, सागर, सतना, खंडवा में एक-एक मरीज की मौत शामिल है। इससे मरने वालों की संख्या 3,138 हो गई है।

काम करने वालों को मिलेगी छूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 21 नवंबर से अगले आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। यह कर्फ्यू राज्य के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में लगाया गया है, जो लोग आवश्यक सेवाओं के लिए सर्विस करते हैं या फैक्टरियों में काम करते हैं उन्हें इस कर्फ्यू से छूट मिलेगी।

कहां मिले एक दिन में कितने मरीज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 378 नए मामले भोपाल जिले में सामने आए, जबकि इंदौर में 313, ग्वालियर में 96 और जबलपुर में संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए।

इंदौर में हुई सबसे ज्यादा मौत
इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 726, भोपाल में 503, उज्जैन में 99, सागर में 131, जबलपुर में 216, ग्वालियर में 172 और बाकी अन्य जिलों में मौत हुई है।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य