PM की समीक्षा बैठक: MP में पहले 5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों और फिर बुजुर्गों को लगेगा टीका

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में सबसे पहले 5 लाख स्वास्थकर्मियों और इसके बाद 30 से ज्यादा 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगेगा। प्रधानमंत्री की कोरोना समीक्षा मीटिंग के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये शिवराज सिंह ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि मप्र में कोरोना वैक्सीन के लिए ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 11:12 AM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. कोरोना के टीके को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में सबसे पहले 5 लाख स्वास्थकर्मियों और इसके बाद 30 से ज्यादा 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगेगा। कोरोना वैक्सीन की कोल्ड चेन और टीकाकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। यह जानकारी प्रधानमंत्री की कोरोना समीक्षा मीटिंग के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये शिवराज सिंह ने दी। बता दें कि मप्र में कोरोना वैक्सीन के लिए ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है।

शिवराज सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिलों में टास्क फोर्स का गठन होगा। उन्होंने पीएम को बताया कि मप्र में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। शिवराज ने बताया कि टीकाकरण अभियान की तैयारियां और व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू हो चुका है। पीएम ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा और वैक्सीन के वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है। मीटिंग दो चरणों में हुई। पहले चरण में प्रधानमंत्री ने कोरोना के सबसे ज्यादा असर वाले 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। बाद में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से।

Latest Videos

मप्र का हाल...
बता दें कि मध्य प्रदेश में कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मरीज फिर से बढ़े हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित 7 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी को मिले 2 प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो । Rahul Gandhi Video
सिनवार की मौत के बाद कौन बनेगा हमास चीफ? लिस्ट में 5 नेताओं का नाम
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया