MP पंचायत चुनावः अब तक 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने की दावेदारी, महिलाएं हैं पुरुषों पर भारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनावों (Panchayat Election) को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। लोकतंत्र के विविध रंग पंचायत चुनावों में देखने को मिलते हैं। मध्य प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पांच लाख लोग अपनी दावेदारी ठोंक चुके हैं।
 

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनावों (Panchayat Election) के पहले चरण के मतदान शुरू होगा। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तक 3,94, 293 सीटों के लिए करीब 5,57,191 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र (Filed nomination) दाखिल किया है। पंचायत चुनाव के पहले चरण से दो दिन पहले तक उम्मीदवारों का यह आंकड़ा बताता है कि ग्रामीण स्तर पर होने वाले इन चुनावों के प्रति आम जनता में काफी दिलचस्पी है।

महिलाएं चुनाव में आगे
राज्य चुनाव आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 8 बजे तक 557191 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इमें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 3557 पुरुषों व 4236 महिलाओं सहित कुल 7794 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं जनपद पंचायत के लिए 15709 पुरुषों व 20311 महिलाओं सहित कुल 36020 उम्मीदवारों ने दावेदारी दाखिल की है। सरपंच पद के लिए कुल 65624 पुरुषों, 74476 महिलाओं और 9 ट्रांसजेंडर को मिलाकर कुल 140109 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। पंच पद के लिए 175556 पुरुषों व 197711 महिलाओं व एक थर्ड जेंडर सहित कुल 373268 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 10 जून है।

तीन चरणों में होगा चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिए कुल तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 25 जून को जबकि दूसरा चरण 1 जुलाई और तीसरा व अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को संपन्न होगा। ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के चुनाव के नतीजे 14 जुलाई को आएंगे। वहीं जिला पंचायत का चुनाव रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। इस दौरान मतदाता जिला पंचायत के 875 सदस्य, जनपद पंचायत के 6771 सदस्य, 22, 921 सरपंच और 3, 63, 726 पंचों की किस्मत का फैसला करेंगें।

यह भी पढ़ें

8 जून की 10 बड़ी खबरें: अब ड्रोन बतायेगा मौसम का हाल, जानिये लालू यादव पर क्यों लगा जुर्माना
 

Share this article
click me!

Latest Videos

एयरपोर्ट पर 'सुमन' का खूबसूरत अंदाज, फोटोग्राफर्स को मुस्कुराते हुए दिए पोज़ #shorts
महाकुम्भ 2025: जूना अखाड़े के रुद्राक्ष वाले बाबा, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Mahakmbh 2025: 13 रोगों को छू मंतर कर देते हैं पान वाले बाबा, बीड़े में छिपा है राज
LIVE🔴: JP Nadda ने दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र भाग-1 नई दिल्ली में जारी किया | BJP