मप्र के सागर में दर्दनाक हादसा: कार रिवर्स करते ही पिता-2 बेटों की मौत, कुएं में समाईं 3 जिंदगियां

मध्य प्रदेश के सागर में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक टीचर पिता और उनके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक परिवार कार से घूमने निकला था। जैसे कार को पीछे लिया तो वह कुएं में जा गिरी। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। 

सागर. मध्य प्रदेश के सागर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां गुरुवार रात एक हादसे में टीचर पिता और दो मासम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों की जान कुएं में डूबने से हुए है। यह भयानक हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षक अपने बच्चों को कार में घुमाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उन्होंने कार को रिवर्स लिया तो वह 5 फीट गहरे कुएं में जा गिरी।

कुएं में देखते ही चीख पड़े लोग...
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट गुरुवार रात करीब 9 बजकर 45 मिनट में शहर की गोविंदनगर कॉलोनी में हुआ। जहां पेशे से शिक्षक हिमांशु तिवारी अपने परिवार के साथ रहते थे। हिमांशु अपने 2 बेटे नित्यांशु (14) उर्फ बिट्टू तिवारी और धनंजय (10) उर्फ ध्रुव तिवारी की जिद पर उनको कार में घुमाने के लिए ले कर गए थे। जबकि पत्नी मणिप्रभा घर पर ही थीं। टीचर जैसे ही लौटकर घर आए तो उनकी कार अचानक कुएं में जा गिरी। कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनकर लोगों ने झांककर देखा तो उसमें उनको एक कार दिखाई दी। इसके बाद परिवार के लोग आ गए और चीख-पुकार मच गई।

Latest Videos

कार में नहीं था दोनों बेटों का शव
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। काफी देर मशक्कत करने के बाद तीनों शव और कार को कुएं से बाहर निकाला गया। बता दें कि कार के अंदर सिर्फ हिमांशु का शव था, जबकि दोनों बच्चों के शव कुएं से बरामद किए गए। बाद में कांटा डालकर बड़े बेटे बिट्टू का शव निकाला गया। वहीं फिलहाल पुलिस हादसे वाली जगह पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। ताकि जांच पड़ताल में मदद मिल सके।

बेटे की खुशी के लिए रोजाना उसे कार से घुमाते थे
बता दें कि पत्नी मणिप्रभा को उनके पति और बेटों की मौत की खबर रात को नहीं दी गई। उनको बस परिवार ने इतना बताया कि तीनों ठीक हैं, अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं परिवार ने बताया कि हिमांशु रोजाना अपने बड़े बेटे बिट्टू को खाना खाने के बाद कार से घुमाया करते थे, क्योंकि वह जन्म से ही दिव्यांग है। उसे घुमाने के लिए पिता ने कार खरीदी थी। इसलिए उसे खुश करने के लिए ले जाया करते थे। लेकिन गुरवार रात वह अपने दोनों बेटों को घुमाने लेकर गए थे। उनको क्या पता था कि वह घूमने नहीं, बल्कि मौत से मिलने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-पटना में पत्नी-बेटी के सिर में गोली मारी, फिर व्यक्ति ने खुद को किया शूट..चंद सेकेंड में 3 जिंदगियां खत्म

इसे भी पढ़ें-बिहार में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी: खून से लथपथ मासूम चीखे जा रही, वो दर्दनाक कांड जो रोंगटे खड़े कर देगा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts