हवा में उड़ा CM शिवराज का पंडाल, कुर्सियां टूटी..पोल पकड़े खड़े रहे कार्यकर्ता..सब हुआ तहस-नहस

बारिश के साथ तेज हवा भी चली, जिसके चलते पंडाल उखड़ गया और टेंट बांधने वाले पाइप भी हवा में उड़ने लगा। आलम यह था कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पोल को पकड़े खड़े रहे, ताकि वह उखड़ ना पाएं। पंडाल में लगीं कुर्सियां उड़ने लगी और कुछ तो तेज हवा के चलते टूट भी गईं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2020 2:52 PM IST

सागर, मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए बनाया गया पंडाल बारिश और हवा में उड़ गया। जिसके चलते सीएम ने अपना दौरा रद्द कर दिया।

तेज बारिश ने सब तहस-नहस कर दिया
दरअसल, सीएम यहां बांसा में उपचुनाव के प्रचार की शुरुआत करने पहुंचने वाले थे। वह गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही हुई तेज बारिश ने सब तहस-नहस कर दिया।

Latest Videos

हवा में उड़ी कुर्सियां..पोल पकड़े खड़े रहे कार्यकर्ता
जानकारी के मुताबिक, बारिश के साथ तेज हवा भी चली, जिसके चलते पंडाल उखड़ गया और टेंट बांधने वाले पाइप भी हवा में उड़ने लगा। आलम यह था कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पोल को पकड़े खड़े रहे, ताकि वह उखड़ ना पाएं। पंडाल में लगीं कुर्सियां उड़ने लगी और कुछ तो तेज हवा के चलते टूट भी गईं।

कांग्रेस बोली-जहां जाते हैं आपते लाते
इधर पंडाल गिरने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुटकी ली है। ट्वीट कर लिखा-शिवारज सिंह की सभा का पंडाल गिरा है। हे प्रभु! जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां अपने साथ आफत भी ले जाते हैं मुख्यमंत्री जी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पुलिस वाले गेट पे खड़े होइके लाठी चार्ज कई देहन..Durga Visarjan के दौरान योगी राज में बवाल
2 दिन रहेगी Sharad Purnima 2024, कब बनाएं खीर और कब करें व्रत, जानें सबकुछ
थोड़ा तो शर्म कर लेते! 5 लाख सैलरी पाने वाले बेटों ने 90 वर्षीय मां को अकेला छोड़ा
Baba Siddique Murder के बाद किसने दिया Lawrence Bishnoi को ओपन चैलेंज ?
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया