हवा में उड़ा CM शिवराज का पंडाल, कुर्सियां टूटी..पोल पकड़े खड़े रहे कार्यकर्ता..सब हुआ तहस-नहस

बारिश के साथ तेज हवा भी चली, जिसके चलते पंडाल उखड़ गया और टेंट बांधने वाले पाइप भी हवा में उड़ने लगा। आलम यह था कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पोल को पकड़े खड़े रहे, ताकि वह उखड़ ना पाएं। पंडाल में लगीं कुर्सियां उड़ने लगी और कुछ तो तेज हवा के चलते टूट भी गईं।

सागर, मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए बनाया गया पंडाल बारिश और हवा में उड़ गया। जिसके चलते सीएम ने अपना दौरा रद्द कर दिया।

तेज बारिश ने सब तहस-नहस कर दिया
दरअसल, सीएम यहां बांसा में उपचुनाव के प्रचार की शुरुआत करने पहुंचने वाले थे। वह गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही हुई तेज बारिश ने सब तहस-नहस कर दिया।

Latest Videos

हवा में उड़ी कुर्सियां..पोल पकड़े खड़े रहे कार्यकर्ता
जानकारी के मुताबिक, बारिश के साथ तेज हवा भी चली, जिसके चलते पंडाल उखड़ गया और टेंट बांधने वाले पाइप भी हवा में उड़ने लगा। आलम यह था कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पोल को पकड़े खड़े रहे, ताकि वह उखड़ ना पाएं। पंडाल में लगीं कुर्सियां उड़ने लगी और कुछ तो तेज हवा के चलते टूट भी गईं।

कांग्रेस बोली-जहां जाते हैं आपते लाते
इधर पंडाल गिरने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुटकी ली है। ट्वीट कर लिखा-शिवारज सिंह की सभा का पंडाल गिरा है। हे प्रभु! जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां अपने साथ आफत भी ले जाते हैं मुख्यमंत्री जी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह