अपने ही बनाए आशियाने में एक चूक से वहीं दफन हो गया अरबपति परिवार, सब लग्जरी, लेकिन एक लोकल काम

पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल के पर्सलन इंजीनियर ने उनको कुछ दिन पहले कहा भी था कि, फार्महाउस में अभी काम चल रहा वहां कोई पार्टी करने ना जाए। अगर जाते हैं तो वहां पर लगी लिफ्ट का उपयोग ना करें। क्योंकि उसकी लोहो की प्लेट खराब हो चकी हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 10:43 AM IST

इंदौर. पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल समेत परिवार के 6 लोगों की मौत को आज चार दिन हो गए। लोग उनके जाने के बाद यही कह रहे हैं कि यह अरबपति अपने ही बनाए आशियाने में ही दफन हो गया। क्योकि वह इतनी बड़ी गलती कैसे कर गया।

फार्महाउस में थीं होटल जैसी सुविधाएं...
पुनीत अग्रवाल ने पातालपानी में अपना एक लग्जरी फार्महाउस बनया था। जिसमें वह सारी चीजें थीं जो एक होटल में होती है। वहां कई कर्मचारी उसकी देखरेख में लगे हैं। अग्रवल को जब कभी फुर्सत मिलती या पार्टी करने का मन करता तो वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां चले जाया करते थे।

Latest Videos

सब लग्जरी, लेकिन एक गलती...
इस फार्महाउस में महंगे-महंगे सोफे, लग्जरी बेडरूम, कई लग्जरी कारें, जैसी सारी वस्तुएं वहां मौजूद रहती थीं। लेकन इतना बड़ा कारोबरी एक छोटी सी गलती कर गया। वह थी लोकल पार्टस से बनाई गई लिफ्ट का बनना। एफएसएल जांच में यह खुलासा हुआ है। जिस लिफ्ट के पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है वह कोई कंपनी की लिफ्ट नहीं थी। उसको लोकल पार्ट्स से तैयार करवाया गया था। बाजार से जुगाड़ के सामानों को लाकर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म पर बनवाया गया था। इस लिफ्ट को खुद पुनीत अग्रवाल ने आज से एक महीने पहले ही बनवाई थी।

इंजीनियर ने लिफ्ट के लिए किया था मना..
जानाकारी के मुताबिक, पुनीत के पर्सलन इंजीनियर ने उनको कुछ दिन पहले कहा भी था कि, फार्महाउस में अभी काम चल रहा वहां कोई पार्टी करने ना जाए। अगर जाते हैं तो वहां पर लगी लिफ्ट का उपयोग ना करें। क्योंकि उसकी लोहो की प्लेट खराब हो चकी हैं।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले हुई 6 लोगों की मौत
दरअसल, मंगलवार की शाम पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल अपने परिवार-रिश्तेदारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में गए थे। जहां वह छह लोगों के साथ शाम 5.30 बजे बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में उतरते समय 70 फीट ऊंचाई पर लिफ्ट पलट गई और पूरा परिवार मौत के मुंह में समा गया था। इस दर्दनाक हादसे में 53 वर्षीय उद्योगपति पुनीत, उनकी 27 वर्षीय बेटी पलक, 28 वर्षीय दामाद पलकेश अग्रवाल, 3 वर्षीय पोता नव, मुंबई में रहने वाले पलकेश के 40 वर्षीय जीजा गौरव और 11 वर्षीय बेटे आर्यवीर की मौत हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता