खुले में शौच करते पकड़ा गया व्यक्ति, जुर्माने के पैसे न होने पर मिली अनूठी सजा

Published : Nov 28, 2019, 08:16 PM IST
खुले में शौच करते पकड़ा गया व्यक्ति, जुर्माने के पैसे न होने पर मिली अनूठी सजा

सार

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में बृहस्पतिवार को खुले में शौच करते पकड़े गये 30 वर्षीय व्यक्ति को शहरी निकाय ने अनूठी सजा दी। इस व्यक्ति को सड़क से कचरा जमा करने के काम में पांच घंटे तक पसीना बहाना पड़ा

इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में बृहस्पतिवार को खुले में शौच करते पकड़े गये 30 वर्षीय व्यक्ति को शहरी निकाय ने अनूठी सजा दी। इस व्यक्ति को सड़क से कचरा जमा करने के काम में पांच घंटे तक पसीना बहाना पड़ा, क्योंकि उसके पास खुले में शौच पर वसूला जाने वाला जुर्माना चुकाने के पैसे नहीं थे। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराड़े ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि शहरी निकाय की टीम सफाई का निरीक्षण करने बृहस्पतिवार सुबह पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र पहुंची थी। इस दौरान वहां 30 वर्षीय व्यक्ति को खुले में शौच करते पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करने वाले इस व्यक्ति को खुले में शौच पर 100 रुपये का जुर्माना चुकाने को कहा गया। इसके बाद उसने अपने कृत्य पर माफी मांगते हुए कहा कि वह इंदौर के बाहर के एक स्थान से आया है और फिलहाल उसके पास इतनी रकम नहीं है। गंगराड़े ने बताया कि इस व्यक्ति को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक आईएमसी की उस गाड़ी में तैनात कर दिया गया, जो सड़क किनारे लगे लिटरबिन (कचरे के छोटे डिब्बे) खाली कर कचरा संग्रह करती है। उसने कचरा संग्रह करने के काम में पांच घंटे तक अपनी सेवाएं देकर शहर की साफ-सफाई में आईएमसी कर्मचारियों की मदद की।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार तीन साल अव्वल आ चुका है। सफाई के इस सालाना मुकाबले में "जीत का चौका" लगाने के लिये शहरी निकाय कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं