क्यों मोदी ने बिना माइक और लाउडस्पीकर के लोगों को किया संबोधित, जीत लिया दिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजस्थान के अबू रोड क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने माइक्रोफोन को एक तरफ रख दिया। पीएम मोदी ने यह इसलिए किया कि वह नियमों को नहीं तोड़ना चाहते थे।

Pawan Tiwari | Published : Oct 1, 2022 2:55 AM IST / Updated: Oct 01 2022, 08:27 AM IST

सिरोही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजस्थान के अबू रोड क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने माइक्रोफोन को एक तरफ रख दिया। पीएम मोदी ने यह इसलिए किया कि वह नियमों को नहीं तोड़ना चाहते थे। पीएम ने कहा कि वह रात 10 बजे के बाद माइक्रोफोन और लाउडस्पीकर का उपयोग करके किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं करना चाहते हैं। मैं थोड़ी देर से पहुंचा। अब रात के 10 बज चुके हैं।
 
पीएम ने कहा- मेरा मानना है कि मुझे कानून और व्यवस्था का पालन करना चाहिए। देरी के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। मैं वादा करता हूं कि मैं फिर से आऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं वही विश्वास और प्यार लौटाऊंगा जो आप सभी का मेरे लिए है। इस दौरान पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे सभा में लगाए जा रहे थे। कार्यक्रम के समाप्त के बाद पीएम ने वहां मौजूद सभी को झुक कर प्रणाम किया।  

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को गुजरात और राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्र में दौर पर थे। उन्होंने आबू रोड रैली में महज 7 मिनट शिरकत की लेकिन इस दौरान कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार कर दिया। मारवाड़ में अमित शाह ने जोधपुर से और गोडवाड़ में नरेंद्र मोदी ने चुनावी शंखनाद करके आदिवासी और ओबीसी वोटर्स को साधने की कोशिश की थी।

Latest Videos

अंबाजी के किए दर्शन
बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले गुजरात के अंबाजी में अम्बे माता के दर्शन किए कर गब्बर माता जी के दर्शन किए। मोदी ने जनता को संबोधन करते हुए कहा कि देशवासियों ने विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। 2 साल में देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़ें- जहां से चले थे वहीं पर लौट आए, अब राजस्थान में होगा खेला, जल्द होगी दिल्ली से आने वाले सुपरवाइजर की बैठक

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान